Government Yojana: सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाओं को चलाई जाती हैं, जिससे लड़कियों के शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च वहन किया जा सके. इसी क्रम में राज्य सरकार एक योजना है, जो लड़कियों को प्रोत्साहित करती है. यह योजना बिहार सरकार की ओर से चलाया जाता है. बिहार सरकार बालिका स्नातक प्रोत्साहन के नाम से योजना का संचालन करती है.  


राज्य सरकार इस योजना के तहत लड़कियों को 50 हजार रुपये देती है. ये 50 हजार की राशि उन लड़कियों को दी जाती है, जिन्होंने ग्रेजुएशन की है. ग्रेजुएशन में पढ़ने वाली लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है. आइए जानते हैं क्या है योजना और कैसे ले सकते हैं इसका लाभ... 


बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 


बिहार में बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना को पहले से संचालित किया जा रहा है. पहले इस योजना के तहत ग्रेजुएशन की डिग्री ले चुकी लड़कियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये तक की राशि दी जाती थी, लेकिन अब इस योजना की राशि बढ़ा दी गई है और अब 50 हजार रुपये तक की राशि दी जाती है. यह राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. राज्य सरकार ने कुल 40 करोड़ रुपये का बजट दिया है. 


इस योजना का कौन कौन ले सकता है लाभ


राज्य सरकार की ओर से यह राशि केवल ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को ही दी जाती है. हालांकि यह राशि तभी दी जाएगी जब लड़की ने मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हो. लड़की का बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है. 



जानिए कैसे करें आवेदन


इस योजना के तहत edudbt.bih.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर योजना से जुड़े लिंक मिलेंगे, जिसपर क्लिक करना होगा. संबंध‍ित लिंक पर क्लिक करने के बाद यूनिवर्सिटी का नाम सलेक्ट कर सर्च करें. New Registration पर क्लिक करके  पूरा फॉर्म भरना होगा. इससे आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. अब आप लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें
Government Scheme: बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढा रही है गहलोत सरकार की यह योजना, इस तरह और यहां करें आवेदन