Balika Snatak Protsahan Yojana Benefits: सरकार देश में बेटियों की जन्म से लेकर पढ़ाई और फिर उनकी शादी के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) इन योजनाओं के जरिए लड़कियों को अपने पैर पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसी ही एक योजना का नाम है बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Balika Snatak Protsahan Yojana). इस योजना को बिहार सरकार (Bihar Government Schemes) बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया है. इस योजना के तहत सरकार ग्रेजुएट छात्राओं को 25 हजार रुपये की राशि देती है.
बिहार की नीतीश सरकार (Bihar Nitish Kumar Government) की यह कोशिश है कि राज्य में बच्चियों के साक्षरता दर में बढ़ोतरी हो और ज्यादा से ज्यादा बच्चियां पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़ी हो सके. तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके बारे में कुछ अहम जानकारी आपको पता होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में-
क्या है बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना?
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म से लेकर असकी पढ़ाई को महत्ता दे रही है. ऐसे में कई राज्य सरकार भी इस योजना की तरह कई स्कीमें अपने राज्य में चला रही हैं. ऐसी ही एक स्कीम है जो बिहार सरकार (Bihar Government) चलाती है. इसका नाम है बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत बिहार राज्य की ग्रेजुएट छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता (Financial Government) दी जाती है. इस योजना के द्वारा सरकार राज्य में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है.
योजना का लाभ उठाने की पात्रता
इस योजना के द्वारा सरकार बच्चियों की कम उम्र में शादी को रोकने की भी कोशिश कर रही है. इसके साथ ही पढ़कर लिखकर वह आत्मनिर्भर बने यह भी स्कीम का मकसद है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा को बिहार राज्य (Bihar) का होना जरूरी है. इसके साथ ही उसने राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी (University) से ग्रेजुएशन का कोर्स किया हो.
योजना के लिए आवेदन करने का तरीका-
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको राज्य की ई कल्याण की वेबसाइट www.edudbt.bih.nic.in पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Link For student registration and login only के लिंक पर क्लिक करके फार्म फील करना होगा. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इस योजना का पैसा छात्राओं के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) होता है.
ये भी पढ़ें-