क्रिप्टोकेरंसी को बैन नहीं, रेग्युलेट किये जाने की है जरूरत बोली IMF की गीता गोपीनाथ, पीएम मोदी से भी मिलीं
Gita Gopinath on Cryptocurrency: गीता गोपीनाथ ने कहा कि विकासशील और इमर्जिंग देशों के लिये जरूरी है कि वे क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट करें. इन देशों में प्रतिबंध लगाने का कोई फायदा नहीं होगा.
Gita Gopinath on Cryptocurrency: भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने को लेकर सरकार संसद में बिल लेकर आने वाली है. लेकिन इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की चीफ इकॉनोमिस्ट गीता गोपीनाथ क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं है. गीता गोपीनाथ ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट किया जाने की जरूरत है ना कि प्रतिबंध लगाने की. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी पर ग्लोबल पॉलिसी बनाये जाने पर भी जोर दिया है.
ये भी पढ़ें : Bank Lockers New Rule: एक जनवरी 2022 से बदल जाएगा बैंक लॉकर में रखे कीमती सामानों को लेकर नियम, जानें पूरी डिटेल्स
क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट की जरूरत, प्रतिबंध नहीं
गीता गोपीनाथ ने कहा कि विकासशील और इमर्जिंग देशों के लिये जरुरी है कि वे क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट करें. इन देशों में प्रतिबंध लगाने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि क्रिप्टो एक्सचेंज किसी और देश में स्थित है. ऐसे में प्रतिबंध के बावजूद कोई भी व्यक्ति आसानी से क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी देश इस समस्या से खुद नहीं निपट सकता है क्योंकि इसमें क्रॉड बार्डर ट्रांजैक्शन किया जाता है. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी पर ग्लोबल पॉलिसी बनाये पर जार दिया है. गीता गोपीनाथ ने National Council of Applied Economic Research ( NCAER) में एक लेक्चर के दौरान ये बातें कही.
पीएम मोदी से मिली गीता गोपीनाथ
आपको बता दें गीता गोपीनाथ भारत आई हुई हैं और बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी और गीता गोपीनाथ की बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें ट्विट भी की है.
Chief Economist of the IMF, @GitaGopinath called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/2B30CMvjja
— PMO India (@PMOIndia) December 15, 2021
IMF की बनेंगी डिप्टी डॉयरेक्टर
गीता गोपीनाथ 21 जनवरी 2022 से आईएमएफ की डिप्टी डॉयरेक्टर का पदभार संभालने जा रही है.