Onion Export Ban Update: सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक जारी रहेगी. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि प्याज के एक्सपोर्ट पर लगी रोक को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक जारी है और उसके स्टेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


सस्ती प्याज उपलब्ध कराना है प्राथमिकता 


उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘ प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है. यह जारी है। मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता घरेलू उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना है. रोहित कुमार सिंह ने कहा, प्याज के निर्यात पर बैन पहले से घोषित समय सीमा 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा. सरकार की कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिशें जारी है. सरकार ने 8 दिसंबर 2023 को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी. 


40 फीसदी बढ़ गई होलसेल प्याज की कीमत 


जैसे ही प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन हटाने की खबरें सामने आई देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में 19 फरवरी 2024 को थोक प्याज की कीमतें 40.62 फीसदी बढ़कर 1,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं, जो 17 फरवरी को 1,280 रुपये प्रति क्विंटल पर थी. 


नहीं वापस होगा प्याज के निर्यात पर बैन का फैसला 


दरअसल अगले महीने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होगा और डेढ़ महीने बाद देश में मतदान शुरू होने ती संभावना है ऐसे में सरकार महंगे प्याज का जोखिम नहीं ले सकती है. ऐसे में 31 मार्च के बाद भी प्याज के एक्सपोर्ट पर लगी रोक हटने के आसार बेहद कम है.


रबी सीजन में प्याज का उत्पादन विशेष रूप से महाराष्ट्र में कम ‘कवरेज’ के कारण कम होने की आशंका है. वर्ष 2023 के रबी सीजन में प्याज का उत्पादन 2.27 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि सरकार ने इंटर-मिनिस्ट्रियल समूह से मंजूरी के बाद मित्र देशों को उनके साथ रिश्तों तथा अन्य स्थिति को देखते हुए प्याज के निर्यात की अनुमति दी है. 


ये भी पढ़ें 


Amrit Bharat Express: जल्द पटरी पर दौड़ती दिखेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान