Railway Retirees Pension: कोलकाता बेस्ड बंधन बैंक ने ऐलान किया है कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेलवे मिनिस्ट्री (रेल मंत्रालय) की तरफ से पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ऑथराइज किया है. इसके तहत बंधन बैंक को ई-पीपीओ के जरिए रेलवे के रिटायर कर्मचारियों को पेंशन बांटने की अथॉरिटी दी गई है. देश के प्राइवेट लैंडर में से एक बंधन बैंक की ओर से इसका बयान जारी किया गया है.
बंधन बैंक की ओर से इसका बयान जारी
बंधन बैंक की जारी घोषणा के मुताबिक पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन प्रोसेस को शुरू करने के लिए बैंक जल्द ही अपने सिस्टम को रेल मंत्रालय के साथ इंटीग्रेट करेगा. आरबीआई की इस मंजूरी से बंधन बैंक को देश भर में रेलवे के 17 रीजनल ऑफिसेज और आठ प्रोडक्शन यूनिट्स के लिए हर साल करीब 50,000 रिटायर लोगों की सेवा करने का मौका और उन तक पहुंच मिल जाएगी.
जानें फैसले की खास बातें
- पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन प्रोसेस को ऑपरेट करने के लिए बंधन बैंक जल्द ही रेल मंत्रालय के साथ इंटीग्रेशन कर लेगा.
- बंधन बैंक को रेल मंत्रालय के उन सभी कर्मचारियों को पेंशन बांटने का मौका मिलेगा जो इंडियन रेलवेज में सर्विस से रिटायर हो चुके हैं.
- लगभग 12 लाख एंप्लाइज की संख्या के साथ भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा एंप्लॉयर है और इस कदम से बंधन बैंक को बड़ा बूस्ट मिलेगा.
बंधन बैंक के मैनेजमेंट ने क्या कहा
बंधन बैंक के गवर्नमेंट बिजनेस चीफ देबराज साहा ने कहा कि "वित्त मंत्रालय, रेलवे और आरबीआई का यह ऑर्डर हमारे बैंक में रेगुलेटर और सरकार के भरोसे का सबूत है. भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े एंप्लॉयर में से एक है. रेलवे के रिटायरीज को पेंशन बांटने की अथॉरिटी मिलने से बंधन बैंक को अपने बेस्ट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ उनकी सेवा करने का मौका मिला है.
बंधन बैंक के बारे में जानें
बंधन बैंक की तरफ से पेंशनर्स को इसकी 1640 से ज्यादा बैंक ब्रांच और कैटेगरी में बेस्ट डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंच मिलती है. यह बैंक में ऑफर की जा रही सबसे ज्यादा कॉम्पीटीटिव इंटरेस्ट रेट का फायदा भी रिटायर्ड कर्मचारियों को देता है.
ये भी पढ़ें