Airport Entry Fees: बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Bial) ने एयरपोर्ट पर वाहनों की एंट्री पर फीस लगाने वाले फैसले को वापस ले लिया है. Bial की 20 मई यानी कल सोमवार से ये शुल्क लागू करने की योजना थी जिसके तहत कमर्शियल और निजी दोनों तरह के वाहनों पर ये एंट्री फीस लगाई जाती.
Bial को क्यों वापस लेना पड़ा फैसला
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा है कि ड्राइवर्स के विरोध प्रदर्शन, यात्रियों के गुस्से और व्यापक पैमाने पर हो रही ऑनलाइन आलोचना के चलते Bial को अपना ये फैसला वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा. Bial की पिकअप के लिए आने वाले वाहनों पर एंट्री फीस लेने की योजना के विरोध के तहत कैब ड्राइवरों ने बुधवार 22 मई को बेगुर रोड से लेकर अराइव पिकअप पॉइंट तक प्रोटेस्ट मार्च निकालने का भी प्लान बनाया था.
क्या होने वाला था चार्ज
कैब और दूसरे कमर्शियल व्हीकल के लिए 7 मिनट तक एयरपोर्ट अराइवल पॉइंट पर रहने के लिए 150 रुपये की एंट्री फीस लेने का प्लान था. 7 मिनट के बाद ये फीस बढ़कर 300 रुपये की जाने वाली थी.
बेंगलुरू एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के अराइवल पिकअप पॉइंट लेन में पीली नंबर प्लेट वाले वाहन यानी कैब और दूसरे कमर्शियल वाहनों पर पहले 7 मिनट के लिए 150 रुपये का चार्ज लगाया जाने वाला था. 7 मिनट के बाद ये चार्ज 300 रुपये हो सकता था. व्हाइट बोर्ड वाहन जो कि निजी वाहन होते हैं उनके लिए 7 मिनट से 14 मिनट के बीच के लिए 150 रुपये के चार्ज लिए जाने ता प्रस्ताव था.
बसों के आगमन के लिए 600 रुपये की एंट्री फीस लेने का प्लान था जबकि टेंपो ट्रैवलर के लिए 300 रुपये का शुल्क लगाया जाना था. बसें और टेंपो ट्रेवलर दोनों ही तरह की गाड़ियों को टर्मिनल 1 की लेन नंबर तीन से आने की अनुमति दी गई थी.
केंपेगोड़ा एयरपोर्ट पर दिखी अफरातफरी
हालांकि इसी रविवार को इस चार्ज के बिना सूचना दिए लागू किए जाने की खबर से एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था की स्थिति हो गई. केंपेगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर हंगामा और अफरातफरी की स्थिति देखी गई.
ये भी पढ़ें