Bangladesh Stock Market: भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश पिछले 2 महीनों से उठापठक से जूझ रहा है और बीते कल यानी सोमवार 5 अगस्त को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ना पड़ा. शेख हसीना इस समय भारत में हैं और उनके मुल्क बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर आर्मी चीफ वकार-उज-जमां की अध्यक्षता में अहम बैठक हो चुकी है. देश में राजनीतिक घमासान के बीच यहां के शेयर बाजार का क्या हाल है, वो आपको बता रहे हैं...


बांग्लादेश के शेयर बाजार का ताजा हाल जानें


बांग्लादेश का शेयर बाजार ढाका स्टॉक एक्सचेंज DSEX 198.71 अंक या 3.80 फीसदी की उछाल के साथ 5427.98 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज इसने 5389.11 का दिन का निचला स्तर छू लिया था. सुबह कारोबार की शुरुआत 5229.27 पर हुई और इसने 5480.92 का डे हाई बनाया है. इसमें कुल 1,47,270 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है. दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर DSEX में 338 शेयरों में तेजी है और 65 शेयरों में गिरावट है. 11 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


ACME Pesticides Limited है टॉप गेनर


एसीएमई पेस्टीसाइड्स लिमिटेड का शेयर यहां का टॉप गेनर है और ये 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 16.5 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. बांग्लादेश के शेयर बाजार में बैंक शेयरों का जोश हाई है और टॉप गेनर्स में कई बैंकिंग स्टॉक्स हैं. DSEX पर टॉप 10 गेनर्स में शुरुआती 10 शेयरों में दस-दस फीसदी की उछाल देखी जा रही है यानी इन पर अपर सर्किट जैसे हालात हैं.


सुबह कैसा था ढाका स्टॉक एक्सचेंज का हाल


मंगलवार सुबह 10:15 बजे ढाका स्टॉक एक्सचेंज का DSEX 250 अंकों की उछाल के बाद 5467 के लेवल पर था. ब्लूचिप इंडेक्स DS30 में 88 अंकों का उछाल देखा जा रहा था और ये 1945 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं शरिया कंप्लाइंट इंडेक्स DSES 44 अंक चढ़कर 1188 के लेवल पर था. 


कैसा था ढाका स्टॉक एक्सचेंज का लास्ट ट्रेड


DSEX में पिछले कारोबारी सत्र में 105 अंकों की गिरावट के बाद 5229 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ था. देश भर में फैली अफरातफरी और राजनीतिक अस्थिरता का सीधा असर बांग्लादेशी शेयर बाजार पर पड़ा और निवेशकों ने जमकर बिकवाली करके अपना पैसा ढाका स्टॉक एक्सचेंज से खींचने की कोशिश की.


ढाका स्टॉक एक्सचेंज के बारे में जानें


ढाका स्टॉक एक्सचेंज बांग्लादेश की राजधानी ढाका के निकुंजा में स्थित है. ये बांग्लादेश के दो स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है. दूसरा सूचकांक चटगांव स्टॉक एक्सचेंज है. पिछले साल जनवरी 2023 में DSE और Nasdaq ने ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी.


बांग्लादेश है भारत का 8वां सबसे बड़ा एक्सपोर्ट पार्टनर


बांग्लादेश भारत का 25वां सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है और दोनों देशों के बीच करीब 13 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय ट्रेड होता है. बांग्लादेश जो भारत का 8वां सबसे बड़ा एक्सपोर्ट पार्टनर है इस समय सुलग रहा है और इसका असर भारत के एक्सपोर्ट में गिरावट के रूप में देखे जाने की आशंका है. वित्त वर्ष 2024 में भारत का बांग्लादेश को होने वाला एक्सपोर्ट 9.5 प्रतिशत घटकर 11 बिलियन डॉलर पर रहा था.


ये भी पढ़ें


Textiles Stocks: बांग्लादेश में बवाल के बाद भारतीय टेक्सटाइल स्टॉक्स में छप्परफाड़ तेजी, गारमेंट्स एक्सपोर्ट में खोई जमीन वापस पाने का मौका