Basic Saving Account: बैंक में खाता खोलने के बाद हमें सबसे ज्यादा टेंशन मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) बनाएं रखने की होती है. मिनिमम बैलेंस न मेंटेन (Minimum Balance Maintain Rule) करने पर जुर्माना भी लग जाता है. इस कारण बाद में अकाउंट से पैसे भी कट जाते हैं. ऐसे में अगर आप मिनिमम बैलेंस के झंझट से मुक्त होना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन उपाय है. आपको बैंक में खाता खुलवाते वक्त बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) खोलना चाहिए. इस अकाउंट की खास बात ये होती है कि इसमें किसी तरह के मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं होता है.
इस अकाउंट को बैंक में पैन और आधार की मदद से आसानी से खोल सकते हैं. यहां मिनिमम बैलेंस रखने की कोई मजबूरी नहीं होती है और बैंक आपसे किसी तरह का जुर्माना (Charges for not maintaining Minimum Balance) नहीं वसूल सकती. इस खाते की एक और खास बात ये है कि इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति खोल सकता है. वहीं इनकम की भी कोई सीमा नहीं होती है. खाता खुलवाते वक्त किसी तरह के शुरुआती जमा पैसों की भी जरूरत नहीं होती है. अगर आपके पास पहले से कोई सेविंग अकाउंट (Saving Account) है जिसमें आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे बेसिक सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं. इस अकाउंट में आपको एटीएम कार्ड (ATM Card Facility) और डेबिट कार्ड (Debit Card Facility) की भी सुविधा मिलेगी.
बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Saving Account) में मिलती है यह सुविधा
इस सेविंग अकाउंट की खासियत ये है कि आप जितनी बार चाहे उतनी बार पैसे जमा कर सकते हैं. इसकी कोई लिमिट फिक्स नहीं है. साथ ही एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM Transaction) और RTGS या एनईएफटी, क्लीयरिंग, इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन आदि जैसी सुविधाएं मिलती है. इस बात का ध्यान रखें कि एक ही बैंक में सेविंग (Saving Account) और बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Saving Account) एक साथ नहीं खोला जा सकता है. एक बैंक में या तो सेविंग अकाउंट खोले या बेसिक सेविंग अकाउंट.
इतना पैसा जमा कर सकते हैं बेसिक सेविंग अकाउंट में
आपको बता दें कि आरबीआई के रूल्स के अनुसार आप एक साल में बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इसमें कैश विड्रॉल की सीमा (Cash Withdrawal Limit) एक बार में 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है. KYC की पूरा नहीं होने तक आप इसमें विदेश से आए पैसों को नहीं डाल सकते हैं. यह अकाउंट खुलवाने के बाद केवल 12 महीने के लिए ही वैध होते हैं. बाद में और बढ़ाने के लिए आप इसमें डॉक्यूमेंट जमा कर इसकी अवधि बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-