RBI: कुछ दिनों से एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आपके अकाउंट में 30 हजार रुपये से ज्यादा जमा है तो अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. मैसेज में कहा गया है ये एलान ​भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर की ओर से किया गया है. इसे लेकर आरबीआई की ओर से सच्चाई बताई गई है.


पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर अकाउंट में 30 हजार रुपये से ज्यादा जमा है तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा. गर्वनर की ओर से कोई एलान नहीं किया गया है, जिसमें 30 हजार रुपये से ज्यादा जमा होने पर अकाउंट बंद करने की बात हो. यह दावा पूरी तरीके से फर्जी है. 


पीआईबी ट्वीट किया 


पीआईबी की ओर से ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है, जिसमें एक इमेज भी अटैच किया गया है. इसमें लिखा है कि 30 हजार रुपये से ज्यादा अमाउंट जमा होने पर आपका खाता बंद हो सकता है. हालांकि पीआईबी ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि ऐसा कोई भी निर्णय रिजर्व बैंक या गर्वनर की ओर से नहीं लिया गया है. 



फर्जी मैसेज से बचें 


रिजर्व बैंक लोगों को अक्सर फर्जी मैसेज से बचने की सलाह देता है. साथ ही किसी तरह की पर्सनल जानकारी भी दूसरों के साथ शेयर नहीं करने की सलाह देता है, क्योंकि आप इससे बड़ी समस्या में फंस सकते हैं. साथ ही रिजर्व बैंक किसी और के साथ फेक मैसेज शेयर नहीं करने को भी कहता है. 


किसी भी मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक


अगर आपके भी मन में किसी मैसेज को लेकर संदेश है कि ये वायरल मैसेज फेक हो सकता है तो आप भी इस मैसेज का फैक्ट चेक करा सकते हैं. अगर आप वायरल मैसेज का सच जांचना चाहते हैं तो 918799711259 नंबर पर मैसेज या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें
Finance Minister: SBI ने वित्त मंत्री को सौंपा 5740 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक, अब तक का रिकॉर्ड लाभांश