Banking Charges In India : हम सभी लोग अक्सर बैंक से लेन-देन करते है, और बैंक इस काम के लिए अपना चार्ज लगाती है. बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीकों से सेवाएं देती है. आपको बता दे कि इनमें से कुछ सेवाएं मुफ्त हैं तो कुछ पर बैंक आपसे चार्ज बसूलती है.
ये सर्विस है फ्री
बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को फ्री एटीएम कार्ड (Free ATM Card), चेकबुक (Cheque Book) और ऑनलाइन सर्विसेज सेवाएं मुफ्त (Online Services Services Free) में देती है. लेकिन कुछ सेवाओं के लिए आपसे शुल्क लिया जाता है.
सर्विसेज के लगते है चार्ज
सूत्रों के अनुसार बैंक अपने ग्राहकों को बेसिक सर्विसेज (Basic Services) के सभी चार्ज के बारे में जानकारी देती हैं. अगर इसमें बैंक की तरफ से कोई बदलाव किया जाता है तो इसकी जानकारी बैंक आपको उपलब्ध कराती है. हालाँकि आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स से इसकी पूरी जानकारी मिल सकती है.
ये है चार्जेज, देखें डिटेल्स
- आप अपने खाते में जमा पैसा बैंक से न्यूनतम सीमा से कम रखते है तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ेगी.
- आपको डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस देनी पड़ती है.
- चेकबुक के बार बार जारी कराने या इसके बाउंस होने पर आपसे फीस ली जाती है.
- बैंक से पेमेंट ट्रांसफर फीस आप बैंक निर्धारित राशि के आधार पर देते है.
- नगदी निकासी और जमा पर राशि के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है.
- कैश डिलीवरी जैसे होम बैंकिंग सर्विसेज के लिए आपको शुल्क देना होता है.
- अगर आप लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो इस पर प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशेन चार्ज, एप्लीकेशन फीस और
लीगल चार्जेज आपको खुद देने पड़ते है. - लोन के लिए कुछ कागजात बैंक के पास जमा करने होते हैं, जब आप इनकी डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन करते हैं तो इस पर कुछ चार्ज लगता है.
- अगर लोन फिक्स्ड ब्याज दरों पर लेते है तो इसे समय से पहले बंद कराने पर शुल्क देना पड़ता है.
- बैंक में जब आप लॉकर की सुविधा लेते है, तब आपको फीस देनी पड़ती है.
- आप अपने डेबिट कार्ड से विदेशों में पेमेंट करते है, तब आपको चार्ज भरना पड़ता है.
- बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनवाने और ज्यादा पन्ने वाला चेकबुक लेने के लिए आपको चार्ज देना होता है.
ये भी पढ़ें
CEO Of Paytm : विजय शेखर फिर बने पेटीएम के MD और CEO, 99.67 फीसद शेयरधारकों ने पक्ष में किया मतदान
NPS Account Balance: अब घर बैठे चेक करें अपना एनपीएस अकाउंट, ये स्टेप करें फॉलो