एक्सप्लोरर
Advertisement
Bank Closed Today: आज इन शहरों में बैंकों में नहीं होगा काम, जानें मई में कितने दिन रहेगी बैंकों की क्लोजिंग
Bank Holiday in May 2023: मई के महीने में आपको बैंक के काम हैं तो घर से निकलने से पहले इस महीने के बैंकिंग अवकाश की लिस्ट के बारे में जान लीजिएगा.
Bank Holiday in May 2023: भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक मई में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. इससे पिछले महीने यानी अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहे थे जिनमें देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों के मुताबिक छुट्टियों की तारीखों में विभिन्नता रही. इस महीने मई में 11 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे और आज भी कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे जिसकी वजह मई दिवस है.
आज किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक आज 1 मई को जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे उनके नाम ये हैं- बेलापुर, बेंगलुरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्ची, कोलकाता, नागपुर, मुंबई, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में आज बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.
मई 2023 में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद?
- 1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 मई, 2023- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद.
- 9 मई, 2023- रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 मई, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 मई, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 16 मई, 2023- राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद.
- 21 मई, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.
- 22 मई, 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 मई, 2023- त्रिपुरा में बैंक काजी नजरुल इस्लाम जयंती के बैंक बंद रहेंगे.
- 27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा.
बैंक बंद हों तो भी आपके काम नहीं रुकेंगे
बैंकों में अवकाश होने पर कस्टमर्स की सुविधा के लिए कुछ काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए पूरा हो सकते हैं. पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion