आपने आईटीआर फाइल करते वक्त अगर बैक खाता नंबर गलत डाल दिया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप आईटीआर फाइल करने के बाद भी बैंक डीटेल्स या फिर अपनी निजी जानकारियां बदल सकते हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईटीआर भरने के बाद अपने बैंक की जानकारी या निजी जानकारी आप कैसे बदल सकते हैं. बता दें वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है.
इन स्टेप्स को फोटो कर आईटीआर में बिना चेंज किए बैंक डिटेल में बदलाव कर सकते हैं. ई-मेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर और पते में भी बदलाव किया जा सकता है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर लॉगिन करें.
- 'माई अकाउंट' में जाएं और 'सर्विस रिक्वेस्ट' पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा. यहां आपको 'रिक्वेस्ट टाइप' में जाना होगा और 'न्यू रिक्वेस्ट' को सेलेक्ट करना होगा.
- फिर 'रिक्वेस्ट कैटेगरी' में 'चेंज आईटीआर फॉर्म पर्टिकुलर्स' चुनकर फॉर्म को सबमिट करना होगा.
- अब आईटीआर का 'एकनॉलेजमेंट नंबर' दर्ज कर के जरूरी जानकारियां भरें और फॉर्म को सबमिट करे दें.
रिक्वेस्ट का स्टेट्स ऐसे कर सकत हैं पता
- www.incometaxindiaefiling.gov.in में लॉग-इन करें.
- 'माई अकाउंट' में जाकर 'सर्विस रिक्वेस्ट' को सेलेक्ट करें.
- जो पेज खुलेगा उस पर आपको 'व्यू रिक्वेस्ट' के तौर पर 'रिक्वेस्ट टाइप' सेलेक्ट करना होगा और 'चेंज आईटीआर फॉर्म पर्टिकुलर्स' के तौर पर 'रिक्वेस्ट कैटेगरी' को चुनना होगा. इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
- अगले पेज पर अपनी ट्रांजेक्शन आईडी पर क्लिक करें और आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस जान लेंगे.
यह भी पढ़ें:
भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' के तीसरे फेज के ट्रायल के लिए वालेंटियर का पूरा हुए नामांकन