8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर लगी मुहर, IBA और बैंक यूनियनों में हुआ करार
Bank Employees Gift: आईबीए और बैंक यूनियनों के बीच आज हुई बैठक में देश के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है.
![8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर लगी मुहर, IBA और बैंक यूनियनों में हुआ करार Bank Employees And Pensioners Got big relief IBA and Bank unions agreed on Salary Increase 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर लगी मुहर, IBA और बैंक यूनियनों में हुआ करार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/ebfb111474415379a3a2c60e295b0b6e1709895159060121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Employees: देश के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है. आईबीए और बैंक यूनियनों में इसको लेकर करार हो गया है और लंबे समय से चल रहा बैंक कर्मियों का इंतजार पूरा हो गया है. सरकारी बैंकों के कर्मचारियों का मौजूदा 11वां वेतन एग्रीमेंट एक नवंबर 2022 को ही खत्म हो गया था. उसके बाद से ही वेतन बढ़ोतरी पर सहमति बनाने के लिए यूनियनों और आईबीए की बीच बातचीत चल रही थी.
आईबीए के चेयरमैन ए के गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. इसके अलावा अगली समीक्षा नवंबर 2027 में ड्यू होगी. हालांकि बैंक कर्मचारियों को 5 दिन वर्किंग की सौगात नहीं मिल पाई है.
Chairman IBA AK Goel speech during signing on 12th Bipartite as well as 9th Joint Note....
— BankersUnited@Official (@Bankers_United) March 8, 2024
No #FiveDaysWeek #5DaysBanking for now but it's incorporated in Joint note... pic.twitter.com/Zs3h1geb7A
बैंक कर्मचारियों को 5 डेज वर्किंग की नहीं मिली सौगात
बैंक कर्मचारियों की 5 दिन वर्किंग यानी 5डे वर्किंग की मांग पूरी नहीं की गई है और बैंक एसोसिएशन का कहना है कि इसकी मंजरी केंद्र सरकार ही दे सकती है. बैंक यूनियनें बैंकों में पांच दिनों के कामकाज यानी 5 डेज वर्किंग करने की मांग कर रही थीं. बैंकों में सभी शनिवार को छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव आईबीए पहले ही सरकार को दे चुकी है.
फिलहाल देश में दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं और पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुलते हैं. इस तरह बैंक कर्मचारियों को महीने के 6 साप्ताहिक अवकाश मिलते हैं जिसे बढ़ाकर 8 वीकली ऑफ करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी लेकिन फिलहाल ये पूरी नहीं की गई है.
AIBEA के जनरल सेक्रेटरी ने दे दिया था संकेत
इसको लेकर बड़ी और विस्तृत जानकारी सामने आने और प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज असोसिएशन यानी AIBEA के जनरल सेक्रेटरी सी एच वेंकटचलम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट साझा की थी. इसमें उन्होंने बैंकर्स के लिए खुशखबरी का संकेत दे दिया था.
Congratulations to All Members.. Details Follows..#12thBPS#UFBU#AIBEA pic.twitter.com/FBRpMrTdaF
— CH VENKATACHALAM (@ChVenkatachalam) March 8, 2024
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान बेहद जल्द- सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान और आचार संहिता लागू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से मांगी जा रही बातों पर मंजूरी दे दी है. बैंक कर्मचारियों की सैलरी के लिए 17 फीसदी के अच्छे इजाफे से केंद्र सरकार को उनका समर्थन हासिल कर पाने की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)