सप्ताह में 5 दिन काम करने के फैसले पर अगर सरकार की मुहर नहीं लगी तो बैंक अधिकारी संघ (All India Bank Officers' Confederation - AIBOC) इसे लेकर एक बड़ा आंदोलन कर सकता है. AIBOC के महासचिव रुपम रॉय के अनुसार, सरकार की ओर से फिलहाल इस प्रस्ताव को लागू करने का कोई संकेत नहीं मिला है. ऐसे में ऑल इंडिया बैंक अधिकारी संघ, अन्य बैंक यूनियनों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने वाला है.
AIBOC ने क्या कहा
ऑल इंडिया बैंक अधिकारी संघ (All India Bank Officers' Confederation - AIBOC) के महासचिव रुपम रॉय ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि सरकार की ओर से फिलहाल 5 वर्किंग डेज के प्रस्ताव को लागू करने का कोई संकेत नहीं मिला है. ऐसे में उनका संगठन, अन्य बैंक यूनियनों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने वाला है.
उन्होंने बताया कि वह आंदोलन शुरू करने की प्रक्रिया में हैं और अन्य बैंक यूनियनों और संघों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है. उनका कहना है कि 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इसे वित्त मंत्रालय से अंतिम मंजूरी अभी तक नहीं मिली है.
रविवार और शनिवार छुट्टी चाहिए
भारतीय बैंक संघ (Indian Banks' Association - IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच 5-दिवसीय कार्य सप्ताह को लेकर सहमति पहले ही बन चुकी है. यह प्रस्ताव मार्च 2024 में 9वें संयुक्त नोट पर हस्ताक्षर के साथ तय किया गया था. इस प्रस्ताव में शनिवार और रविवार को छुट्टी रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस पर मंजूरी नहीं मिली है.
ग्राहकों नहीं होंगे प्रभावित
5 वर्किंग डेज की वजह से बैंक ग्राहकों के प्रभावित होने पर यूनियनों ने आश्वासन दिया है कि 5-दिवसीय कार्य सप्ताह से ग्राहकों को सेवाएं देने के घंटे कम नहीं होंगे. बल्कि, इसके लिए काम के घंटे करीब 40 मिनट बढ़ा दिए जाएंगे.
5 वर्किंग डेज लागू हुआ तो क्या बदलेगा
अगर 5-दिन कार्य सप्ताह लागू होता है, तो बैंक ब्रांच के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया जा सकता है. ऐसा इसलिए ताकि ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ अधिक समय तक मिल सके. मौजूदा समय में बैंक सोमवार से शनिवार तक काम करते हैं (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर). लेकिन नया प्रस्ताव लागू होने के बाद शनिवार और रविवार को बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहेंगी. अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो इसे Negotiable Instruments Act की धारा 25 के तहत लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Multibagger Stocks: मल्टीबैगर शेयर ने दिया छप्परफाड़ 2600% का रिटर्न, कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान