Fixed Deposit Latest Rates: RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी से लोन की ईएमआई भले ही बढ़ी हो, लेकिन बैंक योजनाओं के ब्याज में भी इजाफा हुआ है. बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज (Fixed Deposit Rates) में भी बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को उच्च ब्याज दे रहे हैं. SBI, PNB और ICICI जैसे बैंकों ने कई बाद एफडी के रेट्स में इजाफा किया है. 


यहां 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर एक्सिस बैंक, PNB और ICICI बैंक के एफडी ब्याज की तुलना की गई है. आइए जानते हैं कौन बैंक किस टेन्योर पर और किस ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहा है. 


एक्सिस बैंक एफडी ब्याज 


7 से 45 दिन तक टेन्योर पर ये बैंक आम लोगों और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 3.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 46 दिन से 60 दिन के बीच 4 फीसदी का ब्याज, 61 से 3 महीने के लिए 4.50 फीसदी का ब्याज, तीन से 6 महीने के बीच में ये बैंक दोनों का 4.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 6 से 9 महीने के एफडी पर आम लोगों के लिए 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen FD) को 6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 


एक साल से लेकर 1 साल 24 दिन के लिए ये बैंक सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी और आम लोगों के लिए 6.75 फीसदी ब्याज, 2 साल और 30 महीने के बीच 7.26 फीसदी आम लोगों को और सीनियर सिटीजन को 8.01 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 3 साल से 10 साल के बीच 7 फीसदी आम लोगों को और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 


पंजाब नेशनल बैंक एफडी 



  • 7 दिन से 45 दिन के बीच आम लोगों को 3.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी

  • 91 दिन से 179 दिन के बीच आम लोगों को 4.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन 5.00 फीसदी

  • 180 दिन से 270 दिन के बीच आम लोगों को 5.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 6 फीसदी ब्याज

  • एक साल के लिए 6.75 फीसदी आम लोगों और सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी ब्याज

  • 666 दिन की स्पेशल एफडी पर जनरल पब्लिक को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज

  • दो साल और तीन साल के बीच 6.75 फीसदी और 7.25 फीसदी ब्याज जनरल और सीनियर सिटीजन को

  • तीन साल से लेकर पांच साल के बीच सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी और आम लोगों को 6.50 फीसदी ब्याज

  • 5 साल से 10 साल तक आम लोगों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज 


ICICI बैंक एफडी रेट्स 



  • 7 दिन से लेकर 29 दिन के लिए एफडी ब्याज सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी और आम लोगों को 3 फीसदी ब्याज

  • 30 दिन से लेकर 45 दिन पर सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी और आम लोगों को 3.50 फीसदी ब्याज

  • 91 से लेकर 184 दिन के लिए आम लोगों को 4.75 फीसदी और बुजुर्ग व्यक्ति को 5.25 फीसदी का ब्याज

  • 290 दिन और एक साल के बीच एफडी आम लोगों के लिए 5.75 फीसदी और सीनियर के लिए 6.25 फीसदी का ब्याज

  • 1 से 389 दिन पर जनरल पब्लिक को 6.60 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.10 फीसदी का ब्याज

  • 390 दिन और 15 महीने के लिए आम लोगों के लिए ब्याज 6.60 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.10 फीसदी ब्याज

  • 15 महीने से 18 महीने के बीच जनरल पब्लिक के लिए 7 फीसदी और सीनियर सिटीनज को 7.50 फीसदी ब्याज

  • 18 महीने और 2 साल के बीच आम लोगों के लिए एफडी 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी ब्याज

  • 2 साल से 3 साल के बीच में आम लोगों के लिए 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन के 7.50 फीसदी ब्याज

  • 5 से 10 साल के बीच एफडी ब्याज 6.90 और 7.50 फीसदी आम लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए है. 


ये भी पढ़ें


WPI Inflation: जनवरी में थोक महंगाई दर में मामूली कमी, 24 महीने के निचले स्तर पर आई, जानें कितनी रही