Bank FD Rates: अगर आपका प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank या फिर फेडरल बैंक (Federal Bank) में फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने का प्लान है या फिर आपने करा रखा है तो बैंक ने आज से बड़ा बदलाव कर दिया है. आज से बैंक ग्राहकों को ज्यादा फायदा दे रहा है, लेकिन इस बढ़े हुए ब्याज का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिसने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी करा रखी है. बैंक की नई दरें आज से यानी 16 मई से लागू हो गई हैं. 


हो गया ब्याज दरों में बदलाव
दोनों ही बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दी जा रही है. आइए चेक करें कौन सा बैंक ज्यादा ब्याज दे रहा है. 


ICICI Bank FD Rates-
बैंक ग्राहकों को 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 2.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा 30 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 91 दिन से लेकर 184 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 185 दिन से 289 दिन की एफडी पर 4.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1 साल की एफडी पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 




Federal Bank FD Rates-
फेडरल बैंक के एफडी रेट्स की बात करें तो यहां पर ग्राहकों को 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 30 दिन से 45 दिन के एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 46 दिन से 90 दिन के एफडी पर 3.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 91 दिन से 119 दिन के एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. 120 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी ब्याज मिल रहा. इसके अलावा 181 दिन से 270 दिन के डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. एक साल से कम के डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. 1 साल से 549 दिन की एफडी पर 5.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. 


यह भी पढ़ें:
PNB के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्दी से इस ऐप पर कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगा बड़ा फायदा


IPO News: 14,000 लगाकर कमाई करने का मौका, कल आ रहा शानदार मौका, जल्दी से चेक करें डिटेल्स