Bank Holiday: दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और हर महीने की तरह इस बार भी आरबीआई ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. दिसंबर में कुल 13 दिनों की छुट्टियां रहने वाली है. साल के आखिरी महीने में क्रिसमस और नए साल के जश्न के मौके पर भी बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर बैंक से जुड़ा अगले महीने में कोई काम है, तो उसे जल्द निपटा लें.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिसंबर महीने के कैलेंडर के अनुसार, बैंकों में 13 दिनों की छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दिनों में रहने वाली हैं. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के अवकाश को भी शामिल किया गया है. ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले इन छुट्टियों की लिस्ट पर एक बार जरूर गौर कर लेना चाहिए, वरना आपको बैंक से वापस लौटना भी पड़ सकता है.
6 दिनों तक पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर में 6 दिनों के लिए पूरे देश में बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. 4, 10, 11, 18, 25 और 31 दिसंबर को पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें 10 को दूसरा शनिवार और 31 को चौथे शनिवार रहने वाला है. बाकी दिन रविवार के कारण अवकाश रहने वाला है.
बैंक की अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां
गौरतलब है कि इन बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. केवल सप्ताहिक अवकाश के दिन, दो शनिवार और क्रिसमस के दिन ही पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. यहां छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
- 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व के कारण पणजी गोवा में छुट्टी.
- 4 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
- 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद.
- 11 दिसंबर को सप्ताहिक अवकाश रहने वाला है.
- 12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 दिसंबर को रविवार
- 19 दिसंबर को गोवा लिब्रेशन डे के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 दिसंबर को रविवार को क्रिसमस पर्व पर सभी जगह
- 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग के कारण एजावल, गंगटोक, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 दिसंबर के दिन गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस के कारण चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 दिसंबर को यू कियांग नांगबाह के कारण् शिलांग में बैंकों की छुट्टी
- 31 दिसंबर को न्यू ईयर ईव और चैथा शनिवार के कारण सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.