Dussehra Bank Holiday 2023: कब है दशहरा? जानिए आपके शहर में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद
Bank Holiday 2023: अक्टूबर महीने में कुल 18 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. आइए जानते हैं दशहरा पर कितने दिन और कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी.
![Dussehra Bank Holiday 2023: कब है दशहरा? जानिए आपके शहर में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद Bank Holiday in October 2023 when is dussehra know date of bank closed in your city Dussehra Bank Holiday 2023: कब है दशहरा? जानिए आपके शहर में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/66e20b061cd3362ed84393654c0dde501697517334580666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holiday in October 2023: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. दशहरा पर कई शहरों में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है और इस दौरान कुल चार दिनों तक बैंकों का अवकाश रहेगा. अगर आपका बैंक में कोई काम है तो इसे तुरंत निपटा लीजिए.
अक्टूबर महीने के दौरान बैंक गांधी जयंती, महालया, कटि बिहू, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर छुट्टी रहने वाली है. इन अवकाश के दौरान देश के ज्यादातर शहरों में बैंकों का कोई काम नहीं होगा, सिर्फ ऑनलाइन सर्विस ही उपलब्ध रहेंगे.
चार दिनों तक इन राज्यों में अवकाश
बैंक 21 अक्टूबर से लेकर 24 तक दशहरा पर बंद रहेंगे. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में रहने वाली हैं. त्रिपुरा, असम और बंगाल समेत कई शहरों में चार दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के मौके पर छुट्टी रहने वाली है. इसके अलावा, 22 अक्टूबर को रविवार, 23 अक्टूबर को दशहरा, विजयादशमी और 24 को दशहरा, दुर्गा पूजा के मौके पर अवकाश रहेगा.
यहां 25 से 28 अक्टूबर तक रहेगी छुट्टी
25 और 28 अक्टूबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. यहां 25 और 26 अक्टूबर को बैंक दुर्गा पूजा के दिन बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा, 27 अक्टूबर को भी बैंक दुर्गा पूजा के मौके पर बंद रहेंगे. 28 अक्टूबर को बैंक लक्ष्मी पूजा के दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
दशहरा पर यहां तीन दिन तक छुट्टी
कर्नाटक, ओडिशा, केरल, बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, उत्तर प्रदेश में 22 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे. असम में बैंक कटि बिहू के मौके पर 18 अक्टूबर को बंद रहने वाले हैं.
अक्टूबर में कितने दिनों का अवकाश
अक्टूबर महीने के दौरान बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग दिन, विभिन्न राज्यों में पड़ने वाली हैं. इसमें रविवार और शनिवार का अवकाश भी शामिल है. बता दें कि बैंक छुट्टियों की लिस्ट हर महीने आरबीआई की ओर से जारी की जाती है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)