Bank Holidays in Diwali 2021: अगर त्योहारी सीजन में आपको भी बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बता दें इस पूरे हफ्ते बैंकों में कामकाज नहीं होगा. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो अब आप वह काम सोमवार को ही निपटा सकते हैं. बता दें दिवाली के चलते ज्यादातर सभी शहरों के बैंकों में कामकाज बंद हो गया है.
नवंबर में कुल 17 दिन बंद थे बैंक
नवंबर महीने में कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से 30 में से 17 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बता दें इन 17 में से कुछ छुट्टियां पहले ही निकल चुकी हैं. वहीं, काफी सारी छुट्टियां अभी बकाया हैं. बता दें दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है. तो ऐसे में जान लें किस दिन किस शहर के बैंक बंद रहेंगे.
बैंक हॉलिडे लिस्ट - (Bank Holidays List 2021)
- 3 नवंबर- नरक चतुर्दशी के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद हैं.
- 4 नवंबर- दिवाली अमावस्या/काली पूजा की वजह से बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 5 नवंबर- दिवाली/विक्रम संवत/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 6 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयन्ती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चाकोबा की वजह से गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 नवंबर - रविवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा.
आगे भी हैं कई छुट्टियां
- 10 नवंबर- छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंकों में काम नहीं होगा.
- 22 नवंबर- कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
शनिवार को भी बंद रहेंगे बैंक
हर महीने में आने वाले दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है. इस महीने की बात करें तो 13 नवंबर को दूसरा शनिवार पड़ता है और इस दिन बैंक के सभी कामकाज बंद रहेंगे. वहीं चौथा शनिवार 27 नवंबर को पड़ेगा, जिसका मतलब है इस दिन भी बैंक के कामकाज बंद रहेंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं चेक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
अगर आपकी भी हो गई है शादी तो फटाफट PAN Card में करा लें ये अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी