Guru Govind Singh Birthday: छह जनवरी यानी सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती है. इस मौके पर बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है. रिजर्व बैंक रीजनल और नेशनल फेस्टिवल के मौके पर भी छुट्टी रखता है. छह जनवरी को पौष शुक्ल सप्तमी है. इस कारण देशभर में गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जा रही है. परंतु बैंकों में छुट्टी इस बात पर निर्भऱ करती है कि वहां की स्थानीय राज्य सरकारों ने इसे सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है या नहीं. जहां की राज्य सरकारों ने इसे पब्लिक हॉलिडे या सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है, वहीं के बैंक छह जनवरी को बंद रहेंगे. पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का मतलब है कि उस दिन सभी सरकारी दफ्तर और शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे. अभी तक चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की सरकारों की ओर से इसे पब्लिक हॉलिडे रखने की घोषणा हो चुकी है. इन दोनों जगहों के अलावा देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले भी रह सकते हैं. इसलिए छह जनवरी को बैंक शाखाओं में जाने से पहले स्थिति पता कर लेनी चाहिए.
ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा पूरी तरह से चालू रहेगी
जहां की बैंक शाखाएं बंद भी रहेंगी, वहां भी ऑनलाइन बैंकिंग की सेवाओं के पूरी तरह से जारी रहने के कारण लोगों को कम परेशानी होगी. इसी तरह एटीएम की सेवाएं भी आम दिनों की तरह काम करती रहेंगी. लोग आसानी से पैसे निकाल सकेंगे. जिन शहरों में भी ई-बैंकिंग कियोस्क है या ई-लॉबी है वहां लोग पैसे निकालने के अलावा मशीन के सहारे जमा भी कर सकेंगे. दूसरे सामान्य बैंकिंग ऑपरेशन भी कर सकेंगे.
ऐसे तय होती है बैंकों की छुट्टी
बैंकों में छुट्टी रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों के सालाना कैलेंडर से तय होती है. इसके तहत हर महीने के रविवार और दूसरे तथा चौथे शुक्रवार को छुट्टी घोषित रहती है. यानी इन दिनों में बैंकों का बंद रहना तय होता है. परंतु पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. इसके अलावा एनआई एक्ट के तहत कुछ छुट्टिया नेशनल लेवल पर और कुछ रीजनल लेवल पर घोषित की जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Ketan Parekh: इस फार्मूले से इंवेस्टर्स को झांसे में लेता था केतन, पहले भी सेबी लगा चुका है बैन