Bank Holiday on Mahashivratri 2024: आज यानी शुक्रवार 8 मार्च, 2024 को पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इस कारण कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. ऐसे में अगर आपको आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो यहां छुट्टी की लिस्ट को देखकर ही निकलें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही लोकल त्योहारों, जयंती आदि को देखते हुए बैंक अवकाश की लिस्ट को जारी कर देता है. इससे बाद में उन्हें असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है.


महाशिवरात्रि पर इन राज्यों में रहेगा अवकाश-


महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को देश के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. इसके बाद दूसरा शनिवार और फिर रविवार के कारण भी 9 और 10 को बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में कई जगहों पर तीन दिन बैंकों में लगातार अवकाश रहेगा. आज जिन शहरों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है उसमें अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम का नाम शामिल है.


मार्च 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-



  • 09 मार्च 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

  • 10 मार्च 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

  • 17 मार्च 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.

  • 22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 23 मार्च 2024- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

  • 24 मार्च 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

  • 25 मार्च 2024- होली के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक रहने वाले हैं.

  • 26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के मौके पर भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहेंगे.  

  • 27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.


बैंक बंद रहने पर ऐसे पूरा करें काम-


बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में अगर लंबे वक्त तक बैंकों में अवकाश रहने पर कई जरूरी काम अटक जाते हैं, लेकिन बदलती टेक्नोलॉजी के साथ ही बैंकिंग के तरीके में भी बहुत बदलाव आ गया है. बैंकों में अवकाश रहने के बावजूद भी आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा कैश निकालने के लिए ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर, ग्लोबल संकेतों के चलते सर्राफा बाजार में 65650 रुपये पहुंची कीमत