(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bank Holidays: इन राज्यों में आज बैंक हैं बंद, जानें 5 दिनों तक लगातार किन राज्यों में है बैंक अवकाश
Bank Holiday Today: दिवाली के त्योहार के बचे हुए पर्व अभी चल रहे हैं और देश के कई राज्यों में आज बैंक बंद हैं. अगर आपको बैंकों में काम है तो घर से निकलने से पहले अपने शहर के बैंक अवकाश की लिस्ट देखें.
Bank Holidays: देश भर में दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा चुका है और इस त्योहार की श्रृंखला में अभी गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पर्व मनाए जाने बाकी हैं. छोटी दिवाली और बड़ी दीपावली के दिन शनिवार-रविवार था और महीने का दूसरा शनिवार-रविवार भी पड़ा जिसके कारण बैंकों में छुट्टी रही थी. हालांकि आज सोमवार 13 नवंबर के दिन देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं क्योंकि देश में लगातार 6 दिन बैंकों में अवकाश रहने की बात सामने आई थी.
13 नवंबर 2023 को कहां-कहां बैंक हैं बंद
भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा और फेस्टिव सीजन में लोगों को बैंक जाने से पहले ये जान लेना चाहिए कि उनके शहर में बैंक अभी कितने दिन और कब-कब बंद हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक देश के बैंक कुल मिलाकर 15 दिन नवंबर में बंद रहने वाले हैं जिनमें साप्ताहिक रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अवकाश भी शामिल हैं. अलग-अलग राज्यों के आधार पर बैंकों की छुट्टियों की सूची में भी बदलाव होता रहता है.
आज देश के जिन राज्यों में बैंक बंद हैं उनमें त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के नाम शामिल हैं. गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में ये बैंकों का अवकाश रहने वाला है. कुछ राज्यों में लगातार 3 दिन बैंकों का अवकाश है क्योंकि 11 और 12 नवंबर को दूसरा शनिवार और रविवार पड़ा था और सोमवार को दिवाली का अवकाश दिया गया था.
मंगलवार 14 नवंबर को कहां-कहां बंद हैं बैंक
कुछ राज्यों में मंगलवार को भी बैंकों में अवकाश है और दिवाली के त्योहारों की सीरीज में बलि प्रतिपदा (दिवाली), विक्रम संवत नव वर्ष दिवस या लक्ष्मी पूजा के सिलसिले में मंगलवार 14 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे. इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के नाम शामिल हैं.
इस राज्य में लगातार 5 दिन बैंक हैं बंद
पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में बैंक लगातार 5 दिनों के लिए बंद हैं जिनमें शनिवार 11 नवंबर से 15 नवंबर बुधवार तक के लिए बैंक बंद हैं.
ये भी पढ़ें
क्रेडिट स्कोर बढ़ाना है तो ये रहे आसान तरीके, तुरंत मिल जाएगा लोन और क्रेडिट कार्ड