Bank Holiday: अगर आप बैंक जा रहे हैं तो पहले जान लें कि आज आपके शहर या राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं. इससे आपको घर से निकलने से पहले पता लग जाएगा कि आपके बैंकिंग से जुड़े ऑफलाइन कार्य आज हो पाएंगे या नहीं..आज वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे और इनकी शाखाओं में काम नहीं होगा.


देश के इन शहरों में बैंक बंद हैं


वाल्मीकि जयंती के चलते आज बेंग्लुरु, शिमला और गुवाहाटी में बैंक बंद हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों के स्कूलों में आज अवकाश दिया गया है और इसके पीछे भी यही कारण बताया गया है.


वाल्मीकि जयंती किस उपलक्ष्य में मनाई जाती है?


वाल्मीकि जयंती को महर्षि वाल्मीकि जयंती के जन्मदिवस के रूप में देखा जाता है जिनको आदि कवि भी कहा जाता है और इन्होंने रामायण लिखी थी. 


इस बार कुछ त्योहार साप्ताहिक अवकाश के दिन आए


इस साल फेस्टिव सीजन में कुछ त्योहार साप्ताहिक अवकाश के दिन पड़ चुके हैं जैसे दशहरा और करवा चौथ क्रमशः शनिवार और रविवार को आए हैं. इस हफ्ते के शनिवार के बाद रविवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. अक्टूबर में कई पर्व जैसे नवरात्रि, दशहरा और अन्य त्योहार के साथ शनिवार-रविवार के वीकली ऑफ भी हैं जिसके बाद अक्टूबर में बैंकों में छुट्टी के ज्यादा दिन हैं.


आपके बैंक के काम ऐसे होंगे पूरे


अगर आपको बैंक के कुछ काम कराने हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग या बैंकिंग एप के जरिए आप ये काम करवा सकते हैं. बैंकिंग के कई ऑनलाइन तरीके हैं जिसके जरिए आप वित्तीय कामकाज को टालने से बच सकते हैं.


इस हफ्ते आगे कब बंद रहेंगे बैंक


अक्टूबर महीने का तीसरा सप्ताह है और इसके चलते इस शनिवार को बैंकों में कामकाज होगा तो आपके लिए साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी 20 अक्टूबर को होगी, इसी दिन करवा चौथ का त्योहार भी है. 


ये भी पढ़ें


Tata Business Empire: टाटा ग्रुप, टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स, जानें कैसे काम करता है देश का दिग्गज कारोबारी समूह