Bank-Stock Market Holiday: आज ही निपटाएं काम क्योंकि फिर बैंक और शेयर बाजार हैं बंद, यहां आज भी बैंक अवकाश
Bank Share Market Holiday: इस हफ्ते बैंक और शेयर बाजार दोनों में छुट्टी है, अगर आपको वित्तीय और शेयरों से जुड़ा काम करना है तो आज ही निपटा लें. इस राज्य में आज भी बैंक बंद हैं तो लगातार छुट्टी हैं.
Bank Share Market Holiday: बुधवार 17 जुलाई को मुहर्रम के लिए नेशनल बैंक हॉलिडे है और कल भारतीय शेयर बाजार भी बंद रहने वाला है. इसके अलावा एक राज्य ऐसा है जहां आज भी बैंक हॉलिडे है. उत्तराखंड में हरेला के अवसर पर सभी सरकारी और निजी बैंक आज 16 जुलाई को बंद रहेंगे. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित सभी बड़े बैंक भी शामिल हैं. वहीं मुहर्रम के चलते 17 जुलाई बुधवार को बैंक अवकाश और शेयर बाजार अवकाश दोनों हैं.
आज उत्तराखंड में बैंक बंद
उत्तराखंड में आज हरेला के पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे. हरेला मानसून के आने और नए कृषि मौसम की शुरुआत की पहचान करने के लिए मनाया जाने वाला एक त्योहार है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इस दिन प्रकृति का पूजन किया जाता है और किसान कुल देवताओं-कृषि उपकरणों की पूजा करके हरेला पर्व पर अच्छी फसल की कामना करते हैं. डेढ़ से दो महीने तक फसल लाने का काम खत्म करने के बाद किसान यह त्योहार मनाते हैं. उत्तराखंड में लोक पर्व हरेला से सावन (श्रावण मास) और वर्षा ऋतु की शुरुआत मानते हैं. इसे यहां के कुमाऊं मंडल में मनाया जाता है.
आने वाले दिनों में कब बंद रहेंगे बैंक
जुलाई 2024 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की लिस्ट में बैंकों के लिए कम से कम 12 छुट्टियां हैं. इसके अलावा हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है जिसके साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. जुलाई में 6 वीकेंड की छुट्टियां और बाकी किसी त्योहार, जयंती या नेशनल/स्टेट हॉलिडे के चलते भी कुल मिलाकर इस महीने बैंक में 12 अवकाश हैं.
जुलाई 2024 में बची हुई बैंक छुट्टियों की लिस्ट
16 जुलाई हरेला (उत्तराखंड)
17 जुलाई (बुधवार) मुहर्रम/आशूरा/यू तिरोट सिंग दिवस के चलते पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
21 जुलाई: रविवार
27 जुलाई: शनिवार
28 जुलाई: रविवार
17 जुलाई को शेयर बाजार में मुहर्रम का अवकाश
बीएसई के हॉलिडे लिस्ट प्रोग्राम के मुताबिक मुहर्रम के लिए बुधवार, 17 जुलाई को प्रमुख एक्सचेंज जैसे एनएसई और बीएसई बंद रहेंगे. बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट भी 17 जुलाई को बंद रहेंगे. मुहर्रम नए इस्लामी वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. मुहर्रम-उल-हरम इस्लामिक हिजरी कैलेंडर का पहला महीना है.
इस साल शेयर बाजार में किन दिनों पर अवकाश
15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी जयंती
1 नवंबर 2024: दीवाली
15 नवंबर 2024: गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर 2024: क्रिसमस
ये भी पढ़ें