Bank Holidays: बैंकों में 11 से 15 जनवरी तक छुट्टी, चेक करें लिस्ट जिससे होना ना पड़े परेशान
Bank Holidays: 11 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान देश के कई बैंकों में अलग-अलग त्योहार या कारणों से बैंक अवकाश रहने वाला है. आप पहले ही इनके बारे में जान लीजिए जिससे आपको दिक्कत ना हो.
Bank Holidays: देश में हर रोज बैंकों में करोड़ों का लेनदेन होता है और आज भी लाखों ग्राहक ऐसे हैं जो बैंक जाकर ही अपने वित्तीय कार्य कराते हैं. ऐसे में क्या होगा अगर कई दिन बैंकों में अवकाश हो जाए तो...ऐसी स्थिति में दिक्कत ना हो और पहले से पता हो कि आपके इलाके में बैंक कब बंद है तो आप अपने आर्थिक काम समय पर निपटा सकते हैं. आज शनिवार के दिन 11 जनवरी को देश के बैंकों में दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद हैं लेकिन आज से 15 जनवरी तक अलग-अलग राज्यों में बैंक अवकाश रहने वाला है. आप भी इस लिस्ट को जान लीजिए जिससे बैंक जाने की बेवजह परेशानी ना उठानी पड़े.
11 से 15 जनवरी के बीच कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
आज 11 जनवरी को महीने के दूसरे शनिवार के दिन पूरे भारत में बैंक बंद हैं.
12 जनवरी को रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
13 जनवरी को लोहड़ी के त्योहार के चलते पंजाब और आस-पास के इलाकों में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल उत्सव के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी को तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे. दरअसल तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और क्रमशः तुसु पूजा की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं.
जनवरी के अगले कुछ दिनों के बैंक अवकाश भी जान लें
16 जनवरी: उज्जवर तिरुनल
19 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: इमोइन
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरी: चौथा शनिवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (रविवार)
30 जनवरी: सोनम लोसर
बैंक बंद होने पर भी नहीं रुकेंगे आपके काम
इन छुट्टियों के दौरान बैंकिंग ऑपरेशन पर असर हो सकता है, नतीजतन इन छुट्टियों की पुष्टि अपने नजदीकी बैंक कार्यालय से करें और अपने वित्तीय काम को उसी के अनुसार मैनेज करें जिससे आपको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. जनवरी में दी गई तिथियों पर बैंक अवकाश मनाएंगे वहीं इंटरनेट से ट्रांजेक्शन और एटीएम का इस्तेमाल दैनिक लेनदेन के लिए किया जा सकता है.
यूपीआई के जरिए हुआ काम आसान
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के पेमेंट के जरिए आपको वित्तीय स्वतंत्रता मिलती है और कहीं भी किसी से भी पैसे का लेनदेन करना आसान हो गया है. यूपीआई के जरिए केवल मोबाइल नंबर या क्यूआर स्कैनर के जरिए बेहद आसानी से पेमेंट भेजी जा सकती है.
ये भी पढ़ें