Bank Holidays in 2024: साल 2023 अपने आखिरी दौर में चल रहा है और नए साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में साल 2024 में शनिवार (दूसरा और चौथा शनिवार) और रविवार के अलावा कई दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में छुट्टी रिजर्व बैंक लोकल त्योहारों और जयंती के हिसाब से जारी करता है. इसके अलावा राष्ट्रीय त्योहारों के कारण भी बैंक कई दिन बंद रहते हैं. बैंक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में यहां लंबी छुट्टी के कारण कई बार ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही अपने काम की प्लानिंग करना जरूरी है. जानते हैं कि साल 2024 में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद-


साल 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-



  • 1 जनवरी, 2024- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

  • 11 जनवरी, 2024- मिजोरम में मिशनरी दिवस के कारण बैंक बंद है

  • 12 जनवरी, 2024- स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे

  • 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार और लोहड़ी के कारण बैंक बंद रहेंगे

  • 14 जनवरी, 2024- मकर संक्रांति और रविवार के कारण देश के कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 15 जनवरी, 2024- पोंगल के कारण तमिलनाडु और  आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

  • 16 जनवरी, 2024- टुसू पूजा के कारण पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेगा.

  • 17 जनवरी, 2024- गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 23 जनवरी, 2024- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 जनवरी, 2024- हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस के कारण प्रदेश में छुट्टी रहेगी.

  • 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 31 जनवरी, 2024- मी-डैम-मी-फी के कारण असम में छुट्टी रहेगी.

  • 15 फरवरी, 2024- Lui-Ngai-Ni के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे

  • 19 फरवरी, 2024- शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 8 मार्च, 2024- महाशिवरात्रि के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 मार्च, 2024- होली के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.

  • 29 मार्च, 2024- गुड फ्राइडे के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

  • 9 अप्रैल, 2024- उगादी/गुड़ी पड़वा कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बैंक बंद रहने वाले हैं.

  • 10 अप्रैल, 2024- ईद-उल-फितर के कारण बैंक बंद रहेंगे

  • 17 अप्रैल, 2024- रामनवमी के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 1 मई, 2024- मजदूर और महाराष्ट्र दिवस के कारण कई राज्यों में अवकाश रहेगा.

  • 10 जून, 2024- श्री गुरु अर्जुन देव जी शहीदी दिवस के कारण पंजाब में बैंक रहेगा.

  • 15 जून, 2024- YMA डे के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेगा.

  • 6 जुलाई, 2024- MHIP डे के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेगा.

  • 17 जुलाई, 2024- मुहर्रम के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 31 जुलाई, 2024- शहीद उधम सिंह शहादत दिवस हरियाणा और पंजाब में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 19 अगस्त, 2024- रक्षाबंधन के कारण बैंक बंद रहेंगे.

  • 26 अगस्त, 2024- जन्माष्टमी के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

  • 7 सितंबर, 2024- गणेश चतुर्थी के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेगा.

  • 13 सितंबर, 2024-  रामदेव जयंती, तेजा दशमी राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे.

  • 16 सितंबर, 2024- ईद-ए-मिलाद के कारण कई राज्यों में छुट्टी रहेगी.

  • 17 सितंबर, 2024- इंद्र जात्रा के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे.

  • 18 सितंबर, 2024-  नारायण गुरु जयंती के कारण केरल में छुट्टी रहेगी.

  • 21 सितंबर, 2024- नारायण गुरु समाधि के कारण केरल में छुट्टी रहेगी.

  • 23 सितंबर, 2024- वीरों का शहीदी दिवस के कारण हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे.

  • 2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे.

  • 10 अक्टूबर, 2024- महा सप्तमी के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

  • 11 अक्टूबर, 2024- महा अष्टमी के कारण बैंक बंद रहेंगे.

  • 12 अक्टूबर, 2024- दशहरा के कारण बैंक बंद रहेगा.

  • 31 अक्टूबर, 2024-  सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के कारण गुजरात में बैंक बंद रहेगा.

  • 1 नवंबर, 2024- कुट, हरियाणा डे, कर्नाटक राज्योत्सव के कई राज्यों में अवकाश रहेगा.

  • 2 नवंबर, 2024- निंगोल चकौबा मणिपुर में बैंक बंद रहेगा.

  • 7 नवंबर, 2024- छठ पूजा के कारण बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेगा.

  • 15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती गुरु नानक जयंती के कारण बैंक बंद रहेगा.

  • 18 नवंबर, 2024- कनक दास जयंती कर्नाटक में छुट्टी रहेगी.

  • 25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस के कारण अवकाश रहेगा.


बैंक बंद रहने पर कैसे निपटाएं काम-


भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए हर साल राज्यों के त्योहारों और जयंती के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. अगर आपको अपने काम की प्लानिंग करनी है तो आप इस लिस्ट को देखकर कर सकते हैं. बैंक बंद होने पर ग्राहकों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं, लेकिन बदलती तकनीक के कारण लोगों का काम थोड़ा आसान हो गया है. आप घर बैठे नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए पैसे को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Train Cancelled List 23 Dec: क्रिसमस और नए साल पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! इन रूटों पर कई ट्रेनों को किया गया रद्द, चेक कर लें लिस्ट