Bank Holidays in April 2023: अप्रैल में बैंक में है छुट्टियों की भरमार, कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
April Bank Holidays: मार्च का महीना अपने आखिरी दौर में चल रहा है. नये महीने की शुरुआत से पहले हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि अप्रैल में कुल कितने दिन बैंकों में छुट्टी रहेगा. जानते हैं इस बारे में.
![Bank Holidays in April 2023: अप्रैल में बैंक में है छुट्टियों की भरमार, कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट Bank Holidays in April 2023 banks will remain closed for 15 days in march 2023 know details Bank Holidays in April 2023: अप्रैल में बैंक में है छुट्टियों की भरमार, कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/6c8a634f42c800e5bff538747fb78c881679394037057279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holidays in April 2023: अप्रैल के शुरू होते ही नये वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में फाइनेंशियल ईयर (FY 2023-24) की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे बदलाव होते हैं जो आम लोगों के जीवन और जेब पर सीधा असर डालते हैं. अप्रैल के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित किसी जरूरी काम को पूरा करना है तो बैंकों की अवकाश लिस्ट (Bank Holiday List in April) को चेक करना आवश्यक है.
अप्रैल में बैंक 15 दिन रहेंगे बंद
गौरतलब है कि बैंकों के अवकाश के कारण कई वित्तीय कामकाज पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर देता है. अप्रैल के महीने में अलग-अलग त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. अप्रैल के महीने में सालाना क्लोजिंग, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती आदि कई त्योहारों और जयंती के कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक में चेक जमा करना, विड्रॉल आदि जैसे जरूरी कार्यों को निपटाना है तो आरबीआई की इस लिस्ट को जरूर देख लें.
बैंक अवकाश में कैसे निपटाएं काम
बैंकों में छुट्टियों के कारण ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अवकाश के दिन भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे ऑनलाइन सुविधाएं चाली रहती है. आप इन सभी के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से लेनदेन कर सकते हैं. इसके अलावा आप एटीएं के जरिए कैश की कमी को पूरा कर सकते हैं. वहीं यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए भी आप आसानी से पेमेंट प्राप्त और दे सकते हैं.
अप्रैल में किन-किन दिनों बैंकों में रहेगा अवकाश (Bank Holiday April 2023 List)-
- 1 अप्रैल, 2023- सालाना क्लोजिंग के कारण आइजोल, शिलांग, शिमला और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे देश आम लोगों के लिए बंद रहेंगे.
- 2 अप्रैल, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 अप्रैल, 2023- बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 अप्रैल 2023- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 अप्रैल, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 अप्रैल, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 अप्रैल, 2023- डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के कारण आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अप्रैल, 2023- विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 अप्रैल, 2023-रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 18 अप्रैल, 2023- शब-ए-कद्र जम्मू और श्रीनगर में बैंक में बंद रहेगा.
- 21 अप्रैल, 2023- ईद-उल-फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा.
- 22 अप्रैल, 2023- ईद और चौथे शनिवार के कारण कई जगहों में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 अप्रैल, 2023- रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
- 30 अप्रैल, 2023-रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)