April Bank Holiday: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंकों में कई दिन छुट्टी रहेगी. सबसे पहले तो 1 अप्रैल, 2025 को बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 अप्रैल 2025 को बैंकों में कामकाज न होने का ऐलान किया है. यह कदम कमर्शियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते उठाया गया है.


इसके अलावा भी अप्रैल में और भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान आप मोबाइल बैकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं. आप एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं, सिर्फ ब्रांच जाकर बैंक संबंधी काम नहीं कर सकेंगे. आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं ताकि बैंक से जुड़े कामों को निपटाने में आपको कोई दिक्कत न हो. 


अप्रैल में बैंकों की छुट्टियां



  • 6 अप्रैल, रविवार को रामनवमी के चलते बैंक बंद रहेंगे क्योंकि हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होने के चलते इस दिन पूजा वगैरह की जाती है. इस मौके पर कई राज्यों में स्कूल व दफ्तर भी बंद रहेंगे.  

  • 10 अप्रैल, गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इसे जैन धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने के चलते बैंक भी बंद रहेंगे. 

  • रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार 12 अप्रैल को महीने के दूसरे शनिवार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. 

  • 13 अप्रैल को रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे. 

  • 14 अप्रैल को संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी होने की वजह से बैंक भी बंद रहेंगे. 

  • 15 अप्रैल को बोहाग बिहू के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

  • 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

  • 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है इसलिए बैंक बंद रहेंगे. 

  • 21 अप्रैल को गरिया पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे. 

  • 26 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. 

  • 29 अप्रैल को भगवान श्रीपरशुराम जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.

  • 30 अप्रैल को बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरू में बैंकों का अवकाश रहेगा.


 


ये भी पढ़ें:


क्या भारत में मिलेगा टेस्ला को खरीदार? सबसे सस्ते मॉडल की कीमत जान रह जाएंगे हैरान