Bank Holidays in August: बैंक किसी भी नागरिक की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में आपको यह जानकारी रखना बेहद जरूरी है किस-किस दिन बैंक की छुट्टी होने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है. आरबीआई के अनुसार, अगस्त में 14 दिन अलग-अलग कारणों से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप यह जानकारी जुटाकर अगले महीने बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग कर सकते हैं. 


रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस इसी महीने 


अगस्त में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और जन्माष्टमी (Janmashtami) जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) भी 15 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में आपको सोच समझकर बैंक से जुड़े काम करने होंगे ताकि दिक्कत से बचा जा सके. इससे आपके समय की बर्बादी भी नहीं होगी. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार भी सारे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहारों पर भी वहां छुट्टी रहेगी. 


अगस्त में इन दिनों रहने वाली है बैंकों की छुट्टी 



  • 3 अगस्त - केर पूजा (Ker Puja) - अगरतला में छुट्टी रहेगी 

  • 4 अगस्त - रविवार - पूरे देश में छुट्टी रहेगी

  • 7 अगस्त - हरियाली तीज - हरियाणा में छुट्टी रहेगी

  • 8 अगस्त - तेंदोंग लो रम फैट (Tendong Lho Rum Faat) - गंगटोक में छुट्टी रहेगी

  • 10 अगस्त - दूसरा शनिवार - पूरे देश में छुट्टी रहेगी

  • 11 अगस्त - रविवार - पूरे देश में छुट्टी रहेगी

  • 13 अगस्त - पेट्रियट डे (Patriot Day) - इंफाल में छुट्टी रहेगी

  • 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस - पूरे देश में छुट्टी रहेगी

  • 18 अगस्त - रविवार - पूरे देश में छुट्टी रहेगी

  • 19 अगस्त - रक्षाबंधन - अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगह छुट्टी रहेगी

  • 20 अगस्त - श्री नारायण गुरु जयंती - कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी

  • 24 अगस्त - चौथा शनिवार - पूरे देश में छुट्टी रहेगी

  • 25 अगस्त - रविवार - पूरे देश में छुट्टी रहेगी

  • 26 अगस्त - जन्माष्टमी - पूरे देश में छुट्टी रहेगी


एटीएम, यूपीआई और नेट बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल 


अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटानी है तो आरबीआई की वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर जा सकते हैं. हालांकि, इन सभी छुट्टियों के दिन भी आप एटीएम के जरिए कैश विड्रॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं.


ये भी पढ़ें 


Ola Electric IPO: हो जाइए तैयार, इस दिन खुलने वाला है ओला इलेक्ट्रिक का 6000 करोड़ रुपये का आईपीओ