Bank Holidays in Jan 2023: कल से नए साल की शुरुआत (New Year 2023) होने जा रही है. नए महीने और साल की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव आते हैं जिसका पता आम लोगों को होना बहुत आवश्यक है. बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. ऐसे में बैंक हॉलिडे (Bank Holiday 2023) होने पर लोगों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं.


महीने की शुरुआत होने से पहले यह पता होना बहुत जरूरी है कि कब-कब बैंक हॉलिडे है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी 2023 में बैंक कुल 14 दिन (Bank Holiday in Jan 2023) बंद रहेंगे.


जनवरी के महीने में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद?


इन 14 दिन की छुट्टियों में वीकेंड हॉलिडे (Bank Holiday in Jan 2023) भी शामिल है. ऐसे में अगर आपको जनवरी के महीने में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाना है तो अवकाश की लिस्ट को पहले ही चेक करके एक दिन पहले ही अपने काम को कर लें. जनवरी के महीने में गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस आदि जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे.बता दें कि बैंकों की छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होती है. यह लिस्ट राज्यों के त्योहार और प्रमुख जयंती के हिसाब से तय की जाती है. आइए जानते हैं कि जनवरी 2023 में किस-किस दिन बैंक में अवकाश रहेगा-


जनवरी 2023 में बैंकों में इस दिन रहेगा अवकाश (Bank Holiday Full List on Jan 2023)-



  • 1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक हॉलिडे)

  • 2 जनवरी 2023- नए साल में मिजोरम में बैंक रहेगा बंद

  • 8 जनवरी 2023- रविवार

  • 11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)

  • 12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे)

  • 14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)

  • 15 जनवरी  2023- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)

  • 22 जनवरी  2023- रविवार

  • 23 जनवरी 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे)

  • 25 जनवरी 2023- बुधवार - (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)

  • 26 जनवरी 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)

  • 28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार

  • 29 जनवरी 2023- रविवार

  • 31 जनवरी 2023- मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)


बैंक हॉलिडे पर ऐसे निपटाएं काम


आपको बता दें कि जनवरी में बैंक हॉलिडे की भरमार है. ऐसे में अगर आपको इस महीने जरूरी काम निपटाना है तो इसके लिए आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का यूज कर सकते हैं. आप एक खाते से दूसरे में पैसे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा आप कैश निकाले के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


TCS Salary Hike: नए साल में TCS ने अपने कर्मचारियों को दिया सैलरी हाइक का तोहफा, बढ़ेगा 70% तक वेतन!