Bank Holidays In July 2022: देश में सामान्य दिनों में बैंकों (Banks) में लाखों करोड़ों रुपये का आर्थिक कामकाज होता है लेकिन छुट्टी के दिन ये रुके रहते हैं. भारत की बड़ी जनसंख्या अभी भी बैंक जाकर अपने वित्तीय कामकाज कराने में विश्वास रखती है और कई काम ऑनलाइन नहीं हो पाते हैं तो बैंक का रुख करना ही पड़ता है. हालांकि आपको नया महीना शुरू होने से पहले जान लेना चाहिए कि बैंकों में छुट्टियां  (Bank Holidays In July 2022) किस-किस दिन पड़ रही हैं. जुलाई का महीना आने वाला है तो आपको यहां इसमें बैंक हॉलिडे की जानकारी दी जा रही है. 


रिजर्व बैंक ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई 2022 की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक जुलाई में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि ये पूरे देश में एक साथ एक दिन की छुट्टियां नहीं होती हैं और अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार के मुताबिक इन छुट्टियों की सूची जारी की जाती है. यहां आप आने वाले महीने जुलाई में पड़ने वाली अलग-अलग छुट्टियों की सूची जान सकते हैं.


जुलाई में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट


1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/रथ यात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद 
3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर
7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद 
9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अजा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जुलाई: ईद-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद 
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)


ये भी पढ़ें


CES: 1  जुलाई से शुरू होगा कंज्यूमर एक्सपेंडीचर सर्वे, देश में गरीबी का वास्तविक अनुमान लगाने में करेगा मदद


Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 12 पैसे चढ़कर 78.20 पर आया