Bank Holidays In March 2023: मार्च में विभिन्न राज्यों में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट
Bank Holidays In March 2023: मार्च हर वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है, लेकिन हर साल यह महीना छुट्टियों से भी प्रभावित रहता है. आइए देखते हैं कि होली के महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं...
Banking Holidays In March 2023: मार्च का महीना हर साल बैंकिंग के लिए खास होता है, क्योंकि यह वित्त वर्ष (Financial Year) का आखिरी महीना होता है. इस कारण हर साल मार्च महीने में बैंकिंग कामकाज पर ज्यादा प्रेशर रहता है. हालांकि लगभग हर साल इसी महीने में होली (Holi) जैसा त्योहार भी आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) पर मार्च महीने के दौरान छुट्टियों का भी दबाव रहता है.
इस बार भी परिस्थितियां अलग नहीं हैं. फरवरी महीने की 10 छुट्टियों के बाद इस साल होली वाले महीने यानी मार्च में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. अगर आपका भी कोई जरूरी कामकाज अटका हुआ है तो बिना देरी किए उसे अभी ही निपटा लें, वर्ना बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर अगले महीने बैंक का कोई काम है, तो घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की यह लिस्ट जरूर चेक कर लें.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने होली के चलते कई रोज बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है. आरबीआई के अनुसार, अगले महीने की 12 छुट्टियों में कुछ स्थानीय अवकाश हैं, तो कुछ छुट्टियों पर पूरे देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं. इस कारण घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेना जरूरी है. आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं...
मार्च महीने की छुट्टियों की लिस्ट (RBI Bank Holidays List):
03 मार्च: चापचर कूट (Chapchar Kut).
05 मार्च: रविवार.
07 मार्च: होली/ होलिका दहन/ धुलेंदी/ डोल जात्रा
08 मार्च: धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग
09 मार्च: होली
11 मार्च: दूसरा शनिवार
12 मार्च: रविवार
19 मार्च: रविवार
22 मार्च: गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष
25 मार्च: चौथा शनिवार
26 मार्च: रविवार
30 मार्च: राम नवमी
हालांकि बैंकों के ब्रांचेज बंद रहने के बाद भी कई तरह के बैंकिंग कामकाज डिजिटली निपटाए जा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. छुट्टियों के समय सभी बैंक पहले से ही इस बात का ध्यान रखते हैं कि ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत नहीं हो.