Bank Holidays in May 2022: आरबीआई ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की, कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
Bank Holiday List: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है. RBI की लिस्ट के मुताबिक इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in May 2022) रहेंगे.
![Bank Holidays in May 2022: आरबीआई ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की, कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद Bank Holidays in May 2022 Banks To Remain Closed for 13 Days Check Holidays Full List Bank Holidays in May 2022: आरबीआई ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की, कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/9f5c1c797577703f008d90ec4471e4ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holiday List in May 2022: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और साल का पांचवां महीना शुरू होने वाला है. ऐसे अगर आप बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने के लिए अभी से प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि मई में बैंक में कितने दिन अवकाश रहने वाले हैं.
केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर ही है. RBI की लिस्ट के मुताबिक इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in May 2022) रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे पहले प्लान करके निपटा लें.
राज्यों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट होती है तय
आपको बता दें कि बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है. हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है. RBI की मई महीने की लिस्ट के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी. ऐसे में अगर आपको इन चार दिनों में कुछ जरूरी काम निपटाना है तो अप्रैल के महीने में ही वह जरूरी काम कर लें. तो चलिए हम आपको राज्यों के अनुसार मई महीने में छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं-
मई 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
8 मई-रविवार
9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई- दूसरा शनिवार
15 मई- रविवार
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई- रविवार
24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई- चौथा शनिवार
29 मई- रविवार
ये भी पढ़ें-
Home Loan: घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! इस बैंक ने अपने होम लोन के ब्याज दर में की कटौती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)