Bank Holidays in Nov 2023: फेस्टिव सीजन में हैं छुट्टियों की भरमार, नवंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद! देखें पूरी लिस्ट
Bank Holidays in Nov 2023: त्योहारों के कारण इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. अगर आप इस महीने कोई बैंक संबंधित जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो यह छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
![Bank Holidays in Nov 2023: फेस्टिव सीजन में हैं छुट्टियों की भरमार, नवंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद! देखें पूरी लिस्ट Bank Holidays in Nov 2023 bank will remain close for 15 days in nov on account of Diwali Bhai dooj Chaath 2023 see list Bank Holidays in Nov 2023: फेस्टिव सीजन में हैं छुट्टियों की भरमार, नवंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद! देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/177d953d61224b557cfd12b3eede0e771698804803021279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holidays in November 2023: नवंबर के आगाज के साथ ही भारत में त्योहारों का सीजन चरम पर आ रहा है. कुछ ही दिनों में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ के त्योहार मनाए जाएंगे. इस कारण देश के अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक पहले ही बैंक अवकाश की लिस्ट को जारी कर देता है. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक नवंबर के महीने में अलग-अलग त्योहारों और जयंती के कारण कुल 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
बैंकों में अवकाश के बाद भी निपटा सकते हैं जरूरी काम
ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंकों में लंबे अवकाश के कारण कई बार ग्राहकों के जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं, मोबाइल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. ऐसे में पैसों की लेनदेन कार्य आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप यूपीआई से भी अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं. कैश की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं.
View this post on Instagram
नवंबर में 15 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश
नवंबर के महीने में त्योहारों की भरमार है. इस महीने धनतेरस से लेकर दिवाली, छठ और गुरु नानक जयंती जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई राज्य के हिसाब से हर महीने की बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. अगर आप किसी भी तरह की असुविधा से बचना चाहते हैं तो यहां पूरी लिस्ट चेक कर लें.
- 1 नवंबर 2023- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 5 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 10 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 11 नवंबर, 2023- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश है.
- 12 नवंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 नवंबर, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद हैं.
- 14 नवंबर, 2023- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में छुट्टी है.
- 15 नवंबर, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद है.
- 19 नवंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश है.
- 20 नवंबर, 2023- छठ के कारण पटना और रांची में बैंकों में अवकाश है.
- 23 नवंबर, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंकों में अवकाश है.
- 25 नवंबर, 2023- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद हैं.
- 26 नवंबर, 2023- रविवार की छुट्टी
- 27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश है.
- 30 नवंबर, 2023- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक हॉलिडे है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)