Bank Holidays: पिछले महीनों के मुकाबले इस बार आप बैंक से जुड़े अपने कामों बिना किसी जल्दबाजी के आसानी से निपटा सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, सितंबर में बेहद कम दिन बैंक बंद रहेंगे और आपको बैंक के अपने कामों को निपटाने के लिए काफी समय मिलेगा. RBI की आधिकारिक लिस्ट के अनुसार सितंबर के महीने में सात दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही चार रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को मिलाकर सितंबर में कुल 12 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. 


RBI ने ‘Holiday under Negotiable Instruments Act’ की कैटेगरी के तहत सितंबर माह में बैंक हॉलिडे को निर्धारित किया है. इन सात दिनों में अलग-अलग राज्यों, धार्मिक आयोजन और त्योहार के हिसाब से छुट्टियां शामिल हैं. साथ ही ये जानकारी भी जरूरी है कि, वीकेंड की छुट्टियों को छोड़कर RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट देश के सभी बैंकों के लिए एक साथ लागू नहीं होती है. जिसका मतलब है कि, अगर एक बैंक में छुट्टी है तो जरूरी नहीं है कि अन्य बैंकों में भी छुट्टी होगी.


10 सितंबर को होगी गणेश चतुर्थी की छुट्टी 


5 सितंबर यानी रविवार को बैंकों की पहली छुट्टी होगी. वीकेंड को छोड़कर RBI की आधिकारिक छुट्टियां 8 सितंबर को शुरू होगी. इस दिन गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव तिथि के चलते बैंक बंद रहेंगे. जबकि आखिरी बैंक हॉलिडे 21 सितंबर को पड़ेगा. इस दिन श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 25 सितंबर को चौथा शनिवार और 26 सितंबर को रविवार होने के चलते देश भर के बैंक बंद रहेंगे. 


RBI के अनुसार सितंबर 2021 में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट



  • 5 सितंबर - रविवार 

  • 8 सितंबर - श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)

  • 9 सितंबर - तीज (हरीतालिका) - (गंगटोक)

  • 10 सितंबर - गणेश चतुर्थी / समवत्सरी (चतुर्थी प्रकाश) / विनायकर चतुर्थी / वरसिद्धि विनायक व्रत - (अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)

  • 11 सितंबर - दूसरा शनिवार / गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) - (पणजी)

  • 12 सितंबर - रविवार 

  • 17 सितंबर - कर्म पूजा - (रांची)

  • 19 सितंबर - रविवार 

  • 20 सितंबर - इंद्रजात्रा - (गंगटोक)

  • 21 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस - (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)

  • 25 सितंबर - चौथा शनिवार 

  • 26 सितंबर - रविवार 


यह भी पढ़ें 


Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 759 नए मामले दर्ज, 509 की मौत


सीएम पद पर टकराव: बघेल ने मुख्यमंत्री की हैसियत से राहुल को दिया प्रदेश आने का न्योता