Bank Holidays In September 2022 : देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है. इन दिनों में बैंकों के सार्वजानिक अवकाश होते है. आपको बता दे कि सितंबर का महीना अभी आधा बीत चुका है. इस महीने में कुल 13 दिन बैंकों में अवकाश रहना था, जिसमें से 8 अवकाश बीत चुके हैं. लेकिन इस महीने में अभी भी 5 दिन बैंकों में छुट्टियां (Bank Holidays) रह गई है.


RBI जारी करती है लिस्‍ट 
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. आपको बता दे कि कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के होते हैं. उस दिन पूरे देश के बैंक बंद रहते हैं. वहीं, कुछ छुट्टियां स्‍थानीय या क्षेत्रीय की होती हैं. कुछ राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. और कुछ राज्यों और क्षेत्रों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है. अगर आपको भी कोई जरूरी काम से आने वाले दिनों में बैंक जाना है तो बैंक होलीडे (Bank Holidays) के बारे में जरूर जानकारी ले लें.


ऑनलाइन सेवाएं से मिली राहत 
आज के दौर में बैंकों की लगभग सभी सेवाएं ऑनलाइन होने लगी है. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत सी मुश्किलें आसान कर दी हैं. इसकी मदद से बैंक बंद होने पर भी पैसा ट्रांसफर करने सहित कई काम हो रहे हैं. लेकिन, अब भी कुछ काम ऐसे हैं, जो बैंक ब्रांच जाकर आपको करने पड़ते हैं. अगर बैंक बंद होने पर आपको कुछ जरूरी काम करने हैं. इस महीने कितनी छुट्टिया पड़ रही है आप देख सकते है. 


यह है छुट्टियों की लिस्‍ट
18 सितंबर, 2022 : रविवार अवकाश 
21 सितंबर, 2022 :  श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के चलते तिरुवनंतपुरम, कोच्ची में बैंक रहेंगे बंद.
24 सितंबर, 2022 :  चौथे शनिवार के कारण से रहेगा अवकाश.
25 सितंबर, 2022 :  रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
26 सितंबर, 2022 :  नवरात्र‍ि स्‍थापना पर जयपुर और इंफाल में छुट्टी.


ये भी पढ़ें


FLY Festival Tickets: त्योहारों के सीजन में फ्लाइट टिकट 3 गुना महंगे, ट्रेनों में नहीं मिल रही कन्फर्म सीट


Trade in Rupee: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कई देश रुपये में करना चाहते हैं कारोबार