(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bank Holidays: फरवरी महीने में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, आपको भी है कोई काम तो जल्दी से चेक करें पूरी लिस्ट
Bank Holidays 2022: कल से नया महीना शुरू हो रहा है. इस साल के दूसरे महीने में अगर आपका बैंक जाने का प्लान है तो आप उससे पहले फरवरी महीने में बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Bank Holidays 2022 Delhi: कल से नया महीना शुरू हो रहा है. इस साल के दूसरे महीने में अगर आपका बैंक जाने का प्लान है तो आप उससे पहले फरवरी महीने में बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 28 दिन के इस महीने में पूरे 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो आप अपने काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही करें.
आरबीआई जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. आरबीआई साल के शुरुआत में ही सभी महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है.
राज्य के हिसाब से होंगी छुट्टियां
आपको बता दें इन 12 छुट्टियों में राज्य की छुट्टियां भी शामिल हैं. तो सभी राज्य के लोग अपने राज्य की छुट्टियों की हिसाब से बैंकिंग कामकाज की प्लानिंग बनाएं.
फरवरी बैंक हॉलिडे लिस्ट (Feburary Bank Holidays List)
2 फरवरी- सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
5 फरवरी- सरस्वती पूजा/ श्री पंचमी/ बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
6 फरवरी- पहला रविवार
12 फरवरी- महीने का दूसरा शनिवार (Second Saturday)
13 फरवरी- दूसरा रविवार
15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)
16 फरवरी- गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे)
18 फरवरी- डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे)
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)
20 फरवरी- तीसरा रविवार
26 फरवरी- महीने का चौथा शनिवार (Fourth Saturday)
27 फरवरी- चौथा रविवार
शनिवार और रविवार भी है शामिल
आपको बता दें इन छुट्टियों की लिस्ट में शनिवार और रविवार भी शामिल है. रविवार के कारण 6, 13, 20 और 27 फरवरी को और दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 12 और 26 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
1 फरवरी से बैंकिंग, ATM और चेक पेमेंट से जुड़ें कई नियमों में होने जा रहा है बदलाव, फटाफट आज ही जान लें वरना...!
LPG Cylinder: खुशखबरी! अब सिर्फ 633 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा लें बुकिंग