Bank Holidays: सोमवार को निपटाना है बैंकिंग काम तो चेक करें लिस्ट, यूपी-दिल्ली समेत सभी शहरों में बंद हैं बैंक, जानें क्यों?
Bank Holidays in May 2022: सोमवार यानी 16 मई को आपका भी बैंक जाने का प्लान है या फिर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो बता दें दिल्ली-यूपी, बिहार और मुंबई समेत कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
![Bank Holidays: सोमवार को निपटाना है बैंकिंग काम तो चेक करें लिस्ट, यूपी-दिल्ली समेत सभी शहरों में बंद हैं बैंक, जानें क्यों? bank holidays on 16 may 2022 tomorrow bank open bank holidays may month bank kab band hai Bank Holidays: सोमवार को निपटाना है बैंकिंग काम तो चेक करें लिस्ट, यूपी-दिल्ली समेत सभी शहरों में बंद हैं बैंक, जानें क्यों?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/b043fdbd7c2f7584640625ea9ba015cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Holidays in May 2022: सोमवार यानी 16 मई को आपका भी बैंक जाने का प्लान है या फिर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो बता दें दिल्ली-यूपी, बिहार और मुंबई समेत कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट से यह जानकारी मिली है. आपको बता दें मई महीने में कुल 13 दिन बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays) हैं. इनमें से कई छुट्टियां निकल चुकी हैं और कई छुट्टियां आने वाली हैं. तो आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लिया करें-
जानें क्यों 16 मई को बंद हैं बैंक?
आपको बता दें 16 मई 2022 को पूरे देश भर में बुद्ध पूर्णिमा की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा. इसके अलावा 15 मई को भी रविवार की वजह से बैंक में काम नहीं होगा. इसके अलावा 14 मई को भी दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहे हैं. तो इस तरह लगातार 3 दिन बैंक बंद रहे हैं. अगर आपको कोई भी जरूरी काम है तो आप मंगलवार को बैंक जा सकते हैं.
आइए चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट- (May Bank Holidays 2022)
- 1 मई 2022 - मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
- 2 मई 2022 - भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
- 3 मई 2022 - ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
- 4 मई 2022 - ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
- 8 मई 2022 - रविवार
- 9 मई 2022 - गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
- 14 मई 2022 - दूसरा शनिवार
- 15 मई 2022 - रविवार
- 16 मई 2022 - बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
- 22 मई 2022 - रविवार
- 24 मई 2022 - काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
- 28 मई 2022 - चौथा शनिवार
- 29 मई 2022 - रविवार
चेक कर लें अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से है तो आप अपने शहर की छुट्टियों को चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग छुट्टियों की लिसेट जारी कर देता है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
RBI जारी करता है लिस्ट
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Package: जून की छुट्टियों में हिमाचल घूमने का मौका, 7 दिन की होगी ट्रिप, जल्दी से करा लें बुकिंग
Wheat Price: गेहूं की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जल्द सस्ता होगा आटा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)