Bank Holidays: 4 मई तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
Bank Holidays in May 2022: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है या फिर आप आने वाले 2 दिनों में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि 2 से 4 मार्च तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
Bank Holidays in May 2022: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है या फिर आप आने वाले 2 दिनों में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि 2 से 4 मार्च तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बैंक की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं तो आप यह चेक कर लें कि आपके शहर के बैंक खुले रहेंगे या फिर बंद... आपको बता दें मई महीने की शुरुआत में बैंक लगातार बंद रहे हैं.
जानें क्यों बंद रहेंगे बैंक?
आपको बता दें 2 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती है, जिसकी वजह से भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा 3 मई को ईद की वजह से ज्यादातर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 4 मई को ईद की वजह से तेलंगाना के बैंकों में काम नहीं होगा.
जानें क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List)
2 मई 2022 - भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई 2022 - ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022 - ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
आगे भी है 10 दिन की छुट्टी-
8 मई 2022 - रविवार
9 मई 2022 - गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई 2022 - दूसरा शनिवार
15 मई 2022 - रविवार
16 मई 2022 - बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई 2022 - रविवार
24 मई 2022 - काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई 2022 - चौथा शनिवार
29 मई 2022 - रविवार
चेक कर लें अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से है तो आप अपने शहर की छुट्टियों को चेक कर सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग छुट्टियों की लिसेट जारी कर देता है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
चेक कर सकते हैं ऑफिशियल लिंक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
पिछले 3 महीनों में इन 6 शहरों में लोगों ने जमकर खरीदे घर, 43 फीसदी की आई तेजी
Kia और TVS Motors की सेल में आया उछाल, अप्रैल में जानें किसने बेची कितनी यूनिट?