बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आप भी करते हैं चेक पेमेंट तो आज से हो गया बड़ा बदलाव, तुरंत ब्रांच में करें संपर्क
Bank IFSC Code Check: बैंक में खाता (Bank Customer) रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी चेक से पेमेंट करते हैं तो आज से कुछ बैंक के ग्राहक अपनी पुरानी चेकबुक से पेमेंट नहीं कर पाएंगे.
Bank IFSC Code: बैंक में खाता (Bank Customer) रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी चेक से पेमेंट करते हैं तो आज से कुछ बैंक के ग्राहक अपनी पुरानी चेकबुक से पेमेंट नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) और लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) ने पुराने IFSC कोड में बदलाव कर दिया है. आज से यानी 28 फरवरी से पुराने IFSC Code काम नहीं करेंगे.
बैंको का हो चुका है मर्जर
डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) में लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) में मर्जर हो चुका है, जिसके बाद सभी ग्राहकों को अपनी पुरानी चेकबुक के बदले में नई चेकबुक लेनी होगी उसके बाद ही आप चेक पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे.
25 अक्टूबर से सक्रिय हो गए नए कोड
आपको बता दें बैंक के पुराने कोड 25 अक्टूबर 2021 से लागू हो गए हैं, लेकिन बैंक ने बताया था कि 28 फरवरी के बाद पुराने IFSC Code का कोई भी ग्राहक इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इसके अलावा MICR Code में भी बदलाव कर दिया गया है.
बैंक ने मैसेज भेजकर दी जानकारी
बैंक ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि 1 मार्च 2022 से पैसे ट्रांसफर करने के लिए अगर आप IMPS, NEFT या RTGS करते हैं तो आपको नये IFSC कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा. DBIL ने बैंक ग्राहकों को मैसेज और ईमेल के साथ-साथ लेटर भेजकर भी इस बारे में जानकारी दे दी है.
जल्द ले लें नई चेकबुक
बैंक ने सभी ग्राहकों से कहा है कि जल्द से जल्द सभी लोग नई चेकबुक ले लें, जिससे वह आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकें. बैंक की नई IFSC कोड को ही लोगों के साथ साझा करने की सलाह दी है. गौरतलब है कि बैंक नये चेकबुक को नए MICR कोड के साथ 1 नवंबर 2021 से ही जारी कर रहा है.
चेक करें नए कोड
नया IFSC कोड और MICR कोड चेक करने के लिए आप https://www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx की वेबसाइट पर क्लिक करें. यहां आप अपनी स्टेट और शहर का चुनाव करें. इसके बाद आपको अपने बैंक शाखा की IFSC कोड और MICR कोड की पूरी जानकारी मिल जाएगी. लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक को साल 2020 के 27 नवंबर को विलय कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 14 फीसदी का इजाफा, हो गया कंफर्म