Bank Merger: कल से ये 10 बड़े सरकारी बैंक मिलाकर बन जाएंगे चार बैंक, जानें- ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?
देश के 10 बड़े सरकारी बैंकों के विलय की प्रक्रिया को टाला नहीं जा रहा है.इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कुल सरकारी बैंकों की संख्या 27 से कम होकर 12 रह जाएगी.
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के संकट के चलते बहुत सारे बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. हालांकि एक अहम कार्य जो एक अप्रैल से होने वाला है उसे रोका नहीं जाएगा. देश के 10 बड़े सरकारी बैंकों के विलय की प्रक्रिया को टाला नहीं जा रहा है और बैंको का मर्जर तय तारीख यानी एक अप्रैल को होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले ही साफ कर दिया था कि 1 अप्रैल को ही बैंकों का विलय किया जाएगा और अभी तक इसमें बदलाव की सरकार की कोई योजना नहीं है. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया था कि देश के 10 प्रमुख सरकारी बैंकों की विलय प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा और एक अप्रैल से बैंकों का मर्जर असर में आ जाएगा.
वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशीष पांडा ने भी कहा था कि बैंकों के मर्जर का प्रोसेस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पूरा किया जाएगा और ये एक अप्रैल से प्रभाव में आ जाएगा जो कि इसकी तय तारीख है.
10 बड़े सरकारी बैंकों के मर्जर के बाद बनेंगे 4 बैंक
एक अप्रैल को विलय प्रक्रिया के तहत 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाए जाएंगे और पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक का मर्जर होगा. इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में मर्जर होगा. केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का मर्जर होकर एक बैंक बनेगा वहीं यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय हो रहा है. इसी तरह से इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कुल सरकारी बैंकों की संख्या 27 से कम होकर 12 रह जाएगी.
बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर
* बैंकों के मर्जर के बाद आपको एक नया अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मिल सकती है. * मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट कराना पड़ेंगा. * किसी इलाके में बैंक की एक से ज्यादा शाखा होने पर उसे बंद किया जा सकता है. * चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड नया बनाया जा सकता है. * जिस रेट पर लोन लिया है उसकी दरों में बदलाव नहीं किय़ा जाएगा.