घरेलू शेयर बाजार में आई शानदार रैली के तूफान में हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐतिहासिक सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ और यह कीर्तिमान बनाया बैंक निफ्टी इंडेक्स ने. शुक्रवार के कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी इंडेक्स अपने नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.


इस स्तर पर पहुंचा इंडेक्स


कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी उछलकर 47,170.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया. यह बैंक निफ्टी का नया लाइफटाइम हाई लेवल है. बैंक निफ्टी इंडेक्स में इस सप्ताह 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. यह जुलाई 2022 के बाद बैंकिंग इंडेक्स का सबसे बड़ा साप्ताहिक फायदा है. इस साल बैंकिंग इंडेक्स 9 फीसदी की बढ़त ले चुका है. हालांकि साल भर के हिसाब से बैंकिंग इंडेक्स बेंचमार्क निफ्टी 50 की तुलना में कम है, जिसने इस साल अब तक 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की है.


रिजर्व बैंक के फैसले से मिली मदद


बैंकिंग इंडेक्स को शेयर बाजार की ओवरऑल रैली से फायदा हो रहा है. आज रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों के ऐलान से बैंकिंग इंडेक्स को सपोर्ट मिला है. रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट को आखिरी बार फरवरी 2023 में हुई बैठक में बढ़ाया गया था. इस तरह देखें तो चालू वित्त वर्ष में रेपो रेट को बदला नहीं गया है. रिजर्व बैंक के फैसले के ऐलान के बाद बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है.


इस तरह चढ़े बैंकिंग शेयर


बैंकिंग शेयरों को देखें तो इस सप्ताह 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. सप्ताह के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा ने सबसे ज्यादा 10 फीसदी की तेजी दर्ज की है. एक्सिस बैंक के शेयर में 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. एचडीएफसी बैंक का शेयर 6 फीसदी के फायदे में है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों ने सप्ताह के दौरान 5-5 फीसदी की छलांग लगाई है.


इन कारणों से मिल रहा है सपोर्ट


पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद घरेलू बाजार में बंपर रैली दिख रही है. पांच में से 3 राज्यों में केंद्र में सत्ताधारी भाजपा को बहुमत मिला है. इससे निवेशकों में उत्साह है. इससे पहले जब 5 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आए थे, उस दिन भी बैंक निफ्टी ने नया उच्च स्तर बनाया था, जिसे आज रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद बैंक निफ्टी इंडेक्स ने पार कर लिया.


घरेलू बाजार में तेजी बरकरार


घरेलू बाजार की बात करें तो सप्ताह के अंतिम दिन भी बाजार ग्रीन जोन में है. दोपहर 12.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 220 अंक यानी करीब 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 69,740 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 21 हजार अंक के पास कारोबार कर रहा था. सप्ताह के दौरान निफ्टी 21 हजार अंक के स्तर को भी पार कर चुका है.


ये भी पढ़ें: एसआईपी में करने जा रहे हैं निवेश तो उससे पहले जरूर जान लें ये बातें!