Bank Of Baroda Auto Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को सस्ती और आकर्षक दरों पर ऑटो लोन मुहैया करा रहा है और इसके लिए बैंक ने खासतौर पर ट्वीट करके जानकारी दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा कार लोन के नाम से दिए जाने वाले कार लोन के लिए अन्य बैंकों के मुकाबले सस्ती दरों पर कर्ज देने का एलान किया है.
क्या है बैंक ऑफ बड़ौदा का ट्वीट
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ घंटे पहले ट्वीट करके कहा है कि मारो मौके पर चौका और तुलनात्मक रूप से सस्ती दरों पर ग्राहक घर ले जाएं अपनी पसंदीदा कार. बैंक ऑफ बड़ौदा के बड़ौदा कार लोन के साथ 7 फीसदी की अट्रैक्टिव ब्याज दरों पर आप अपने गाड़ी के सपने को पूरा कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस ट्वीट के साथ अपनी वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया है जिसपर जाकर ग्राहक सारी जानकारी ले सकते हैं और बड़ौदा कार लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा के कार लोन की और जानकारी
इन कार लोन के तहत आप हैचबैक, सेडान, एमयूवी, एसयूवी, स्पोर्ट्स कार और लग्जरी कार के लिए लोन ले सकते हैं. बीओबी के कार लोन सैलरीड एंप्लाइज, बिजनेसमैन, कारोबारी प्रोफेशनल्स, कॉरपोरेट के साथ एनआरआई और पीआईओ भी ले सकते हैं. बीओबी 7 फीसदी ब्याज दर के साथ 90 फीसदी फाइनेंसिंग की भी सुविधा दे रहा है जिससे आपकी पसंदीदा कार के लिए आपको बेस्ट कार लोन मिल सके.
बैंक ऑफ बड़ौदा की तुलना में अन्य बैंकों के कार लोन की ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा- 7 फीसदी सालाना
केनरा बैंक- 7.30 फीसदी
एक्सिस बैंक- 7.45 फीसदी
फेडरल बैंक - 8.50 फीसदी
एसबीआई कार लोन- 7.20 फीसदी
ये भी पढ़ें
Railway News: अगले तीन साल में 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल चालू, देशभर में होंगे मॉडर्न टर्मिनल