BOB FD Rates: इस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, देखें लेटेस्ट रेट्स
FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को बताया है कि 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर 1 साल से अधिक और 3 साल से कम अवधि के लिए 10 बेसिस प्वाइंट्स के इजाफे के बाद अब बैंक 5.35 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है
BOB FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया है. अब ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी कराने पर यह ज्यादा ब्याज दर का लाभ मिलेगा. बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. नये ब्याज दरों के अनुसार अब 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 2.80 से 5.35 रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा. इन नई ब्याज दरों को 22 मार्च 2022 से लागू भी कर दिया गया है.
10 बेसिस प्वाइंट की गई बढ़त
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 1 साल से अधिक और 3 साल से कम अवधि के लिए 10 बेसिस प्वाइंट्स के इजाफे के बाद अब बैंक 5.35 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. पहले इतनी अवधि के लिए बैंक 5.25 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा था. 10 बेसिस प्वाइंट्स के इजाफे के बाद से ग्राहकों को एफडी पर बेहतर रिटर्न मिलेगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ की कम की एफडी पर रेट ऑफ इंटरेस्ट-
7 से 14 दिन की एफडी-2.8 प्रतिशत
15 से 45 दिन की एफडी-2.8 प्रतिशत
46 से 90 दिन तक-3.7 प्रतिशत
91 से 180 दिन तक-3.7 प्रतिशत
181 से 270 दिन तक-4.3 प्रतिशत
271 से 1 साल से कम-4.4 प्रतिशत
1 साल-5 प्रतिशत
1 साल से 400 दिनों तक-5.2 प्रतिशत
400 दिनों से 2 साल तक-5.2 प्रतिशत
2 साल से 3 साल तक-5.2 प्रतिशत
3 साल से 5 साल तक-5.35 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक-5.35 प्रतिशत
बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ की कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन का रेट ऑफ इंटरेस्ट-
7 से 14 दिन की एफडी-3.3 प्रतिशत
15 से 45 दिन की एफडी-3.3 प्रतिशत
46 से 90 दिन तक-4.2 प्रतिशत
91 से 180 दिन तक-4.2 प्रतिशत
181 से 270 दिन तक-4.8 प्रतिशत
271 से 1 साल से कम-4.9 प्रतिशत
1 साल-5.5 प्रतिशत
1 साल से 400 दिनों तक-5.7 प्रतिशत
400 दिनों से 2 साल तक-5.7 प्रतिशत
2 साल से 3 साल तक-5.7 प्रतिशत
3 साल से 5 साल तक-6 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक-5.35 प्रतिशत
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने भी ग्राहकों को तोहफा देते हुए 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 5 से 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें-
यहां बढ़ गए PNG के दाम, लगा महंगाई का झटका, जानिए कितनी महंगी हो गई पीएनजी
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज 227 ट्रेनों को किया रद्द, 6 ट्रेनों को किया रिशेड्यूल