Interest Rate Hike: ग्राहकों का सस्ते कर्ज का इंतजार और लंबा होता जा रहा है. रिजर्व बैंक ने लगातार 9वीं MPC में रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया, लेकिन दूसरी ओर देश के तीन सरकारी बैंक यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. तीनों बैंकों ने अलग-अलग अवधि की ब्याज दरों में इजाफे का फैसला किया है. ऐसे में ज्यादातर ग्राहकों के होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन जैसे कर्ज महंगे हो गए हैं.


केनरा बैंक ने इतना महंगा किया कर्ज


पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक केनरा बैंक ने अपनी MCLR में बदलाव का ऐलान किया है. बैंक ने अपनी सभी टेन्योर की ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस इजाफे के बाद ओवरनाइट MCLR 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं एक महीने की अवधि का MCLR 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.35 फीसदी पर पहुंच गया है.


तीन महीने की अवधि के लिए MCLR 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.45 फीसदी पर पहुंच गया है. छह महीने की MCLR दर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.80 फीसदी और एक साल की अवधि के लिए 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.00 फीसदी पर पहुंच गई है. दो साल की अवधि का MCLR 9.25 फीसदी से बढ़कर 9.30 फीसदी और तीन साल का MCLR 9.35 फीसदी से बढ़कर 9.40 फीसदी पर पहुंच गया है. इन दरों में बदलाव के बाद ग्राहकों की होम लोन ईएमआई, कार लोन की ईएमआई आदि में बढ़ोतरी होगी. बता दें कि बैंक की नई दरें 12 अगस्त 2024 यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी.


यूको बैंक का कर्ज भी हुआ महंगा


पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में इजाफे का ऐलान किया है. बैंक ने अपने MCLR के साथ साथ अन्य बेंचमार्क रेट्स में भी बढ़ोतरी की है. बैंक का ओवरनाइट MCLR 8.20 फीसदी, एक महीने का  MCLR 8.35 फीसदी, तीन महीने का  MCLR 8.50 फीसदी, छह महीने का  MCLR 8.80 फीसदी और एक साल का  MCLR 8.95 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं बैंक का एक महीने का MCLR 6.85 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी, एक साल का  TBLR 6.85 फीसदी पर पहुंच गया है. बैंक ने बाकी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. नई दरें 10 अगस्त, 2024 यानी शनिवार से लागू हो गई हैं.


बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरों में हुआ बदलाव


यूको बैंक और केनरा बैंक के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक का ओवरनाइट MCLR 8.15 फीसदी, एक महीने का MCLR 8.35 फीसदी, तीन महीने का MCLR 8.50 फीसदी, छह महीने का MCLR 8.75 फीसदी और एक साल का MCLR 8.95 फीसदी पर पहुंच गया है. बैंक की नई दरें 12 अगस्त 2024 यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें-


Hindenburg: आज नए खुलासे का ऐलान! अडानी के बाद अब किसका नंबर, कौन बनेगा हिंडनबर्ग का नया शिकार?