खुशखबरी! SBI के बाद BoB ने भी किया ये बदलाव, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा
Bank of Baroda: अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है और आपने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposite) करा रखा है तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.
Bank of Baroda FD Rates: SBI और HDFC Bank के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी एफडी के रेट्स (FD Rates) में बदलाव कर दिया है. अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है और आपने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposite) करा रखा है तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. फिक्सड डिपॉजिट (Bank FD Rates) की नई दरें 25 फरवरी यानी कल से लागू हो गई हैं.
10 साल तक की मिलती है एफडी
बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी जाती है. बैंक सीनियर सिटीजन्स को पहले से ही 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा देती है.
25 फरवरी से लागू हो गईं नई दरें
बैंक ने 25 फरवरी से नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं. इस बदलाव के बाद बैंक ग्राहकों को 2.80 फीसदी से लेकर 5.25 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रही हैं. आइए यहां चेक करें किस अवधि की एफडी पर बैंक कितना फायदा दे रहा है-
Bank of Baroda FD Rates-
- 7 से 45 दिन - 2.80 फीसदी
- 46 से 180 दिन - 3.70 फीसदी
- 181 से 270 दिन - 4.30 फीसदी
- 271 दिन से एक साल से कम की एफडी पर - 4.40 फीसदी
- एक साल की एफडी पर - 5 फीसदी
- एक साल से ज्यादा और 400 दिन की एफडी पर - 5.10 फीसदी
- 400 दिन से 2 साल तक की एफडी पर - 5.10 फीसदी
- 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की एफडी पर - 5.10 फीसदी
- 3 साल से ज्यादा और 5 साल तक की एफडी पर - 5.25 फीसदी
- 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की एफडी पर - 5.25 फीसदी
एफडी पर मिलेगा ज्यादा फायदा
बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 2.80 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा अगर आप 46 दिन से लेकर 180 दिन की एफडी कराते हैं तो ग्राहकों को 3.70 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. आपको बता दें हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई और प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! आपका भी है खाता तो अब नहीं कर पाएंगे ये काम