Bank of Baroda vs SBI vs Bandhan Bank FD Interest Rate: आज के समय में सबसे ज्यादा सुरक्षित निवेश के लिए बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट को माना जा रहा हैं. इसमें पैसे रखना आज के दौर का सबसे बढ़िया विकल्प है. इसमें शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का एफडी पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं होता है. साथ ही मैच्योरिटी पूरी होने पर एफडी अच्छा रिटर्न देता है.
इन बैंको में सस्ती हैं रेट
इस खबर में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), और बंधन बैंक (Bandhan Bank) द्वारा एफडी (Fixed Deposit) पर दिए जा रहे ब्याज (Interest) की जानकारी दे रहे हैं. इससे आप यह फैसला कर सकते हैं कि कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता हैं. मैच्योर होने से पहले एफडी सरेंडर करने का विकल्प मिलता है. हालांकि कुछ एफडी ‘लॉक-इन’ पीरियड के लिए मिलती हैं. इसके अलावा FD पर निवेशकों को 5 लाख तक की डिपॉजिट इंश्योरेंस गारंटी दी जाती है.
State Bank Of India
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि में 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 2.9 से 5.65 प्रतिशत के बीच ब्याज मिलेगा. जबकि सीनियर सिटिजन्स को एफडी पर 3.4 से 6.45 प्रतिशत के बीच ब्याज मिलेगा. SBI ने 15 अगस्त 2022 से 1000 दिनों’ में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी शुरू किए हैं. इस नए एफडी पर SBI अपने ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह स्कीम 15 अगस्त से अगले 75 दिनों तक मिलेगी.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Deposit Scheme) के तहत बैंक 555 दिन की मैच्योरिटी के एफडी पर 6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. वही सीनियर सिटीजन्स को 6.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ रुपये तक के एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर 3% से 5.5% के बीच ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन ग्राहकों को समान डिपॉजिट पर 3.50% से 6.50% के बीच ब्याज देगा.
Bandhan Bank
आपको बता दे कि बंधन बैंक (Bandhan Bank) 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज और अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. यह ब्याज 1 साल से 5 साल तक की अवधि वाले एफडी पर मिलेगी.
ये भी पढ़ें
RBI Penalty on Banks: RBI ने इन 5 सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना, आपका खाता तो नहीं!
PPF Account: अब घर बैठे ऑनलाइन ऑपरेट करें PPF एकाउंट, देखें क्या है प्रॉसेस