BoB को हुआ 2,088 करोड़ का मुनाफा, निवेशकों को एक साल में दिया 115 फीसदी का रिटर्न
Bank of Baroda quarterly results: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में करीब 24 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
Bank of Baroda Q2 Result: सार्वजनिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में करीब 24 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद बैंक का लाभ बढ़कर 2088 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक को एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,679 करोड़ रुपये था. बता दें बैंक ने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 114.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
6 महीने में दिया 36.93 फीसदी का रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले बैंक के शेयर्स खरीदे होते तो उसको सिर्फ एक साल में 114.8 फीसदी का रिटर्न मिला होता. वहीं, अगर आपने 6 महीने पहले खरीदे होते तो आपको 36.93 फीसदी का रिटर्न मिला होता.
शेयर बाजार को दी जानकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 20,270.74 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 20,729.31 करोड़ रुपये थी.
ब्याज से आय घटी
बैंक की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ब्याज आय भी 6.33 फीसदी घटकर 16,692 करोड़ रुपये रह गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 17,820 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय 23 फीसदी बढ़कर 3,579 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,910 करोड़ रुपये थी.
NPA में हुआ इजाफा
आलोच्य तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 8.11 फीसदी रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9.14 फीसदी थीं. हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए 2.51 फीसदी से बढ़कर 2.83 फीसदी पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें:
Indian Railway टिकट बुक करते वक्त 35 पैसे में दे रहा है 10 लाख तक का बीमा कवर, जानिए क्या है ये पॉलिसी
Nykaa Listing: नायका की बंपर लिस्टिंग, NSE और BSE पर इस भाव में हुआ लिस्ट