Bank Of Baroda Hikes Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया कर्ज, दरों में बढ़ोतरी 12 जनवरी 2023 से लागू
Bank Of Baroda: दिसंबर 2022 में आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से एक के बाद एक बैंक कर्ज महंगा करते जा रहे हैं.
![Bank Of Baroda Hikes Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया कर्ज, दरों में बढ़ोतरी 12 जनवरी 2023 से लागू Bank Of Baroda Hikes Lending Rates Bank Increases MCLR By 35 Basis Points From 12th January 2023 Bank Of Baroda Hikes Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया कर्ज, दरों में बढ़ोतरी 12 जनवरी 2023 से लागू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/05082949/1-After-SBI-Bank-of-Baroda-cuts-interest-rate-on-savings-account-by-50-bps.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bank Of Baroda Hikes Rates: नए साल में भी कर्ज के महंगे होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने अपने एमसीएलआर यानि मार्जिल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड कर्ज के ब्याज दरों में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया. ब्याज दरों में बढ़ोतरी का 12 जून 2023 से लागू होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल के एमसीएलआर को 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.50 फीसदी कर दिया है. ओवरनाइट MCLR को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 7.85 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने के एमसीएलआर को 7.95 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी, और 3 महीने के MCLR को 8.06 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी और 6 महीने के 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया है. यानि इन दरों के नीचे अब बैंक कर्ज नहीं देगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसला का असर रिटेल से लेकर कॉरपोरेट और एसएमई सभी पर पड़ेगा. इस बढ़ोतरी के बाद एमसीएलआर आधारित कर्ज महंगे हो जायेंगे. जिन लोगों की होम लोन चल रही है उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी. एसबीआई और एक्सिस बैंक भी दिसंबर महीने में एमसीएलआर बढ़ा चुकी है. दिसंबर में एसबीआई ने 15 बेसिस प्वाइंट तो एक्सिस बैंक 30 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें महंगा कर चुकी है.
दिसंबर 2022 में आरबीआई ने पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. दिसंबर में 35 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट आरबीआई ने बढ़ाया था जिसके बाद लगातार बैंक कर्ज महंगा करते जा रहे हैं. 2022 में आरबीआई ने पांच बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इन पांच चरणों में रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)