Bank of Baroda Hikes MCLR: सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े केनरा बैंक (Canara Bank) के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Marginal Cost of Lending Rates) और रेपो रेट लेंडिंग रेट्स (Repo Rate Lending Rates) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद अब एक और बड़े सार्वजनिक बैंक ने अपना MCLR बढ़ाने का फैसला किया है. यह बैंक है बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda). अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन (Car Loan), होम लोन (Home Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan)  लिया है या इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो आप पर ईएमआई का बोझ बढ़ने वाला है.


बैंक ने ऐलान किया कि वह अपने एमसीएलआर में 10 से 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर रहा है. यह नई दरें कल से यानी शनिवार 11 नवंबर 2022 से लागू हो जाएगी. अगर आप भी बैंक से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके अलग-अलग अवधि के MCLR के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


बैंक ऑफ बड़ौदा का MCLR-



  • 1 साल का MCLR-8.05 फीसदी

  • 6 महीने का MCLR-7.90 फीसदी

  • 3 महीने का MCLR-7.75 फीसदी

  • 1 महीने का MCLR-7.70 फीसदी

  • ओवरनाइट MCLR-7.25 फीसदी


कल से बढ़ जाएगी ईएमआई
अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda MCLR) से कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन लिया है तो आपकी ईएमआई बढ़ने वाली है. फिलहाल बैंक अपने नॉन-स्टॉफ कस्टमर्स को 8.45 फीसदी से लेकर 9.80 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक के स्टॉफ को 8.45 फीसदी पर होम लोन ऑफर कर रहा है. वहीं पर्सनल लोन की बात करें तो यह सामान्य नागरिकों को 10.20 फीसदी से लेकर 17.55 फीसदी तक ब्याज दर मिल रहा है, लेकिन इस सभी की ब्याज दर में कल से 10 से 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी होने वाली है.


केनरा बैंक ने भी बढ़ाया MCLR और RLLR
हाल ही में केनरा बैंक ने भी अपने  MCLR और RLLR में इजाफा किया है. बैंक ने अपने एक साल के लोन का MCLR 7.90 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं 6 महीने के लोन का MCLR 7.80 फीसदी से बढ़कर 8.00% तक पहुंच गया है. वहीं ओवरनाइट MCLR 7.05 से बढ़कर 7.25 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं बैंक का तीन महीने के लोन का MCLR 7.40 फीसदी से बढ़कर 7.55 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं 1 साल रेपो रेट लिंक्ड रेट अब 8.80 फीसदी तक पहुंच गया है. यह दरें 7 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से लगातार लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. इससे लोगों पर लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Stock Market Closing: IT स्टॉक्स और HDFC Bank-HDFC के शेयर में तेजी की बदौलत शानदार उछाल के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार